
अभी और बढ़ेगी गर्मी, तीन डिग्री तक तापमान बढऩे का पूर्वानुमान
जयपुर, 7 जून
प्रदेश में एक बार फिर मौसम अपनी रंगत बदलने वाला है और गर्मी अपने तेवर दिखाने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिन में तेज गर्मी के साथ उमस और बढ़ेगी। मंगलवार को बारां, बूंदी, झालावाड़ और कोटा में कहीं कहीं मेघगर्जन, वज्रपात के साथ अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना है। प्रदेश के कई जिलों में चल रही पश्चिमी हवा यानी वेस्टर्न विंड ने गर्मी बढ़ा दी है। सोमवार को सुबह से ही तेज गर्मी और उमस का अहसास होने लगा था। जयपुर का दिन का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 17 जिलों में दिन का तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। इन जिलों में जयपुर, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, अलवर, फलौदी, सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली और पाली आदि जिले शामिल हैं। इसके अलावा शेष बचे क्षेत्रों का तापमान में 35 डिग्री या इससे अधिक रहा है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 38.0 27.9
जयपुर 40.0 29.3
कोटा 41.3 29.0
डबोक 35.1 24.8
बाड़मेर 42.3 29.9
जैसलमेर 41.0 28.4
जोधपुर 40.6 29.5
बीकानेर 42.3 29.4
चूरू 43.3 28.5
श्रीगंगानगर 45.0 29.2
भीलवाड़ा 38.0 24.0
अलवर 41.3 28.9
सीकर 39.0 26.0
चित्तौडगढ़़ 39.2 25.0
फलौदी 41.4 31.2
सवाई माधोपुर 42.6 28.5
धौलपुर 42.9 27.7
करौली 43.7 30.2
पाली 42.0 31.5
Published on:
07 Jun 2021 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
