
स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं कल से, तैयारियां पूरी
स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं कल से, तैयारियां पूरी
कोविड पॉजिटिव बच्चों के लिए रहेगी अलग व्यवस्था
जयपुर। प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। शिक्षा सत्र 2021-22 की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी, जिसमें कोविड पॉजिटिव बच्चे भी शामिल हो सकेंगे। ऐसे बच्चों के लिए स्कूल में अलग से व्यवस्था की जाएगी। छठीं से आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा स्कूल स्तर पर होगी, जिसका पेपर स्कूल प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयार करवाया है। वहीं पहली से पांचवीं तक के बच्चों का सतत मूल्यांकन किया जाएगा। 13 और 14 दिसंबर को केवल वहीं परीक्षाएं होंगी, जिनके प्रश्न पत्रों का निर्माण स्कूल स्तर पर किया गया है जबकि जिला समान प्रश्नपत्र योजना के तहत 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होंगी। जयपुर जिले में चार लाख से अधिक बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षाओं का आयोजन दो पारियों में सुबह 10 बजेसे 12.45 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा 1.15 बजे से 4बजे तक होगा।
कोविड के कारण राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और एससीईआरटी उदयपुर की ओर से सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती की गई है।
फेयरवेल पार्टी में स्टूडेंट्स ने किया परफॉर्म
जयपुर
वाटिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में बीए पास आउट स्टूडेंटस की फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान जूनियर्स ने सीनियर्स को फेयरवल पार्टी देते हुए उनका चॉकलेट से मुंह मीठा करवाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान रैम्प वॉक, फैशन शो, डांस और सिंगिंग परर्फोमेंस दी गई। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर वीएन प्रधान ने बच्चों को आट्र्स के क्षेत्र में भविष्य में आने वाली संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के चेयरमेन प्रेम सुराणा और वाइस चेयरमेन डॉ. अंशु सुराणा ने भी स्टूडेंट्स को संबोधित किया। अंशु सुराणा ने स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें वर्तमान समय में मार्केट के अनुसार स्वयं को अपडेट रखने को कहा।
Published on:
12 Dec 2021 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
