
Khinwsar Assembly By-Election 2024: राजस्थान में उपचुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस ने सभी 7 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसी कड़ी में आरएलपी (RLP) ने गुरूवार को खींवसर सीट से कनिका बेनीवाल के नाम का एलान किया है। हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा से उम्मीदवार का एलान होने के बाद भाई नारायण बेनीवाल की जगह अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को चुनावी मैदान में उतारा है।
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने प्रत्याशी के नाम के एलान से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं की रायशुमारी पर चर्चा की। उन्होंने छोटे भाई व पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल व पूर्व उप प्रधान व RLP नेता मेघसिंह चौधरी, पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी और RLP से जुड़े सर्व समाज के लोगों व जन प्रतिनिधियों से चर्चा की। जिसके बाद कनिका बेनीवाल के नाम का एलान किया है।
नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने रतन चौधरी और भाजपा ने रेवंतराम डांगा को प्रत्याशी घोषित किया है। आरएलपी की ओर से प्रत्याशी कनिका बेनीवाल के नाम का एलान कर दिया गया है। ऐसे में खींवसर में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।
गौरतलब है कि 13 नवंबर को राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। प्रदेश की रामगढ़ (अलवर), दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। 2023 के विधानसभा चुनाव के परिणामों में इनमें से भाजपा के पास केवल 1 सीट थी, वहीं कांग्रेस के पास 4 सीटें थी। इसके अलावा एक सीट बाप और एक सीट RLP के पास थी।
बता दें, राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए नोमिनेशन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है, प्रत्याशी 30 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे। जबकि 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, इसके बाद 23 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा होगी।
Published on:
24 Oct 2024 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
