20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में सुपारी किलर की दिन-दहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या, हनुमान बेनीवाल का आया बड़ा बयान

Nagaur Gangwar Sandeep Sethi : नागौर में कोर्ट के बाहर सोमवार को दिन-दहाड़े हरियाणा के एक सुपारी किलर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद शहर में दहशत का मौहाल फैल गया है।

2 min read
Google source verification
hanuman beniwal statement on Nagaur Gangster Sandeep Sethi Murder

Nagaur Gangwar Sandeep Sethi : जयपुर। नागौर में कोर्ट के बाहर सोमवार को दिन-दहाड़े हरियाणा के एक सुपारी किलर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद शहर में दहशत का मौहाल फैल गया है। करीब ही पुलिस अधीक्षक, जिला कलक्ट्रेट और जिला कलक्टर आवास होने के बावजूद दिन-दहाड़े वारदात को अंजाम देकर हमलावरों सुरक्षित निकल जाने से नागौर में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर शहर में न्यायालय परिसर में सरे आम फायरिंग करके एक व्यक्ति की हत्या कर देने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले में मुख्यमंत्री तुरंत जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करें।

जिम्मेदार को तुरंत निलंबित करो : सांसद
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नागौर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है। कानून पर लोगों का भरोसा उठ गया है। कोर्ट के बाहर और पुलिस अधीक्षक आवास के बगल में युवक की गोलियों से भूनकर अपराधी सुरक्षित भाग निकले इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हो सकती है। इस मामले में मुख्यमंत्री तुरंत जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करें। इस मामले को आरएलपी के विधायक दमदारी से सदन में भी उठाएंगे।

यह भी पढ़ें : Gangwar: कोर्ट के बाहर गैंगस्टर की हत्या, नागौर कोर्ट के बाहर गोलियां चली

यह भी पढ़ें : एक बार फिर गैंगवॉर से दहला राजस्थान, जानिए कौन है गैंगस्टर संदीप बिश्नोई

सिर और सीने पर मारी गोलियां
जानकारी अनुसार हरियाणा का सुपारी किलर संदीप सेठी सोमवार को यहां कोर्ट में साथियों के साथ पेशी पर आया था। वह दोपहर को करीब एक बजे कोर्ट से बाहर निकला तभी उस पर ताबड़तोड़ फायर शुरू कर दिए। उसके सिर और सीने पर गोलियां मारी गई। वह मौके पर ही ढेर हो गया है। उसके दो अन्य साथी बीच बचाव में आए, जिन पर भी हमलावरों ने गोली से फायर किए। सेठी के दो अन्य साथी भी घायल हो गए हैं। सेठी सहित घायलों को उसके साथी पहले निजी और बाद में नागौर के जिला चिकित्सालय में लेकर गए। जेएलएन जिला चिकित्सालय में सेठी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।

रेलवे स्टेशन की ओर भागे हमलावर
प्रत्यक्षदर्शी एडवोकेट भंवरलाल खुडखुडिया ने बताया कि दोपहर को लंच के लिए निकला था। कार पुलिस अधीक्षक आवास के बाहर खड़ी थी। कार की ओर आगे बढ़ा तभी पीछे गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। गोलियां आधा दर्जन से अ धिक चली। गोलियां चलाने वाले युवक बाद में रेलवे स्टेशन की ओर भाग निकले। गोलियों का एक छर्रा उन्हें भी बाजू पर लगा है। जो बाद में जिला चिकित्सालय पहुंचकर निकलवाया है।