17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं हनुमान चालीसा की शक्तिशाली चौपाइयां, इनके स्मरण से बन जाएंगे आपके बिगड़े काम

ये हैं हनुमान चालीसा की शक्तिशाली चौपाइयां, इनके स्मरण से बन जाएंगे आपके बिगड़े काम

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

Apr 16, 2018

hanuman

hanuman

जयपुर। कलयुग के देवता हनुमान जी को माना जाता है। बताया जाता है कि हनुमान जी हर कष्ट के निवारणकर्ता हैं , हनुमान जी की सच्ची भक्ति से वे अपने भक्तों के सभी कष्टों को दूर कर देते है। ऐसे ही हनुमान चालीसा की कई चौपाइयों में शक्तियां छुपी हुई है जिनके सच्चे मन के जाप से बिगड़े काम बन जाते हैं।

हनुमान चालीसा की चौपाइयों में मंत्रों के समान शक्ति है। अगर इनका सही विधि से जाप किया जाए तो ये अतिशीघ्र शुभ फल देती हैं। हनुमानजी शिव के रुद्रावतार हैं, इसलिए शिव के समान वे भी अतिशीघ्र कृपा करते हैं। वे साधारण प्रसाद और हनुमान चालीसा के पाठ से भी प्रसन्न हो जाते हैं। जानिए कुछ चमत्कारी चौपाइयां।

।। महाबीर बिक्रम बजरंगी । कुमति निवार सुमति के संगी ।।

- इस चौपाई का जाप कुबुद्धि निवारण के लिए करें। अगर अध्ययन, कारोबार या अन्य किसी क्षेत्र में आपके निर्णय गलत हो रहे हैं तो भी यह चौपाई शुभ फलदायक होती है।

॥ बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरो पवन-कुमार। बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार ॥

- यदि स्वास्थ्य अक्सर खराब रहता है, अध्ययन में मनोनुकूल प्रगति नहीं हो रही है तो इस चौपाई का मंत्र की तरह जाप करें।

।। नासे रोग हरे सब पीरा। जो सुमिरे हनुमंत बलबीरा ।।

- यह चौपाई उन लोगों के लिए रामबाण है जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता। तन, मन और जीवन के समस्त पाप-ताप इससे नष्ट हो जाते हैं।

Hindu nav samvatsar 2075 : भारतीय नवसंवत्सर के ये वैज्ञानिक रहस्य जानकर आपको भी होगा इस पर गर्व

।। भूत पिशाच निकट न आवे महावीर जब नाम सुनावे ।।

- जो व्यक्ति प्रेतबाधा से परेशान है अथवा जिसके कार्य बार-बार बिगड़ रहे हैं, उसे इस चौपाई का जाप कर हनुमानजी को प्रसन्न करना चाहिए।

राजस्थान में है ऐसा कुंड जहां नहाने से लौट आती है नेत्रहीनों की भी रोशनी, जाने क्या है इस चमत्कारिक कुंड का रहस्य

Video: ये 3 चमत्कारी यंत्र बदल सकते हैं आपकी किस्मत, ऋषियों के इस विज्ञान को दुनिया भी मानती है चमत्कार