
hanuman
हनुमान चालीसा की चौपाइयों में मंत्रों के समान शक्ति है। अगर इनका सही विधि से जाप किया जाए तो ये अतिशीघ्र शुभ फल देती हैं। हनुमानजी शिव के रुद्रावतार हैं, इसलिए शिव के समान वे भी अतिशीघ्र कृपा करते हैं। वे साधारण प्रसाद और हनुमान चालीसा के पाठ से भी प्रसन्न हो जाते हैं। जानिए कुछ चमत्कारी चौपाइयां।
।। महाबीर बिक्रम बजरंगी । कुमति निवार सुमति के संगी ।।
- इस चौपाई का जाप कुबुद्धि निवारण के लिए करें। अगर अध्ययन, कारोबार या अन्य किसी क्षेत्र में आपके निर्णय गलत हो रहे हैं तो भी यह चौपाई शुभ फलदायक होती है।
॥ बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरो पवन-कुमार। बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार ॥
- यदि स्वास्थ्य अक्सर खराब रहता है, अध्ययन में मनोनुकूल प्रगति नहीं हो रही है तो इस चौपाई का मंत्र की तरह जाप करें।
।। नासे रोग हरे सब पीरा। जो सुमिरे हनुमंत बलबीरा ।।
- यह चौपाई उन लोगों के लिए रामबाण है जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता। तन, मन और जीवन के समस्त पाप-ताप इससे नष्ट हो जाते हैं।
।। भूत पिशाच निकट न आवे महावीर जब नाम सुनावे ।।
- जो व्यक्ति प्रेतबाधा से परेशान है अथवा जिसके कार्य बार-बार बिगड़ रहे हैं, उसे इस चौपाई का जाप कर हनुमानजी को प्रसन्न करना चाहिए।
Video: ये 3 चमत्कारी यंत्र बदल सकते हैं आपकी किस्मत, ऋषियों के इस विज्ञान को दुनिया भी मानती है चमत्कार
Updated on:
16 Apr 2018 09:11 am
Published on:
16 Apr 2018 06:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
