
Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जन्मोत्सव का उल्लास, मध्यरात्रि में महाआरती, लोगों की उमड़ रही भीड़
जयपुर। कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी पर आज अंजनी सुत हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। शहर के चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमानजी, चांदपोल हनुमानजी, खोले के हनुमानजी, घाट के बालाजी सहित शहर के सभी हनुमान मंदिरों में विशेष आयोजन हो रहे है।
जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सुबह हनुमानजी महाराज को नवीन पोशाक धारण करवा कर मनमोहक शृंगार किया गया। सुबह से ही भक्त हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ कर अपने आराध्य को प्रसन्न करने का जतन कर रहे हैं। इस मौके पर मंदिरों में रंग-बिरंगी झालरों और गुब्बारों से सजावट की गई है। हनुमानजी महाराज के 56 भोग की झांकियां सजाई जा रही है।
चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान जी मंदिर में महंत गोपालदास के सान्निध्य में अभिषेक सहित अन्य कार्यक्रम हो रहे है। हनुमानजी महाराज के विशेष झांकी सजाई जा रही है। श्री खोले के हनुमान मंदिर में हनुमानजी महाराज को चांदी की पोशाक धारण कराकर मध्यरात्रि 11.30 बजे महाआरती की जाएगी। इससे पहले शाम को हनुमानजी महाराज के चोला धारण करवाया जाएगा। श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी शर्मा ने बताया कि शाम को सामूहिक सुंदरकांड पाठ होंगे। हनुमानजी महाराज के चोला धारण करवाकर विशेष शृंगार किया जाएगा। दीपावली पर मंदिर को विद्युत रोशनी के साथ 11 हजार मिट्टी के दिए जलाएं जाएंगे।
किया पंचामृत अभिषेक
घाट के बालाजी मंदिर में स्वामी सुदर्शनाचार्य के सान्निध्य में वेद मंत्रोच्चार के साथ हनुमान जी महाराज का दोपहर में पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके बाद नवीन पोशाक धारण करवाकर विशेष शृंगार किया गया। शाम को महाआरती की जाएगी। इसके साथ ही चांदपोल हनुमानजी मंदिर में भी विशेष आयोजन हो रहे है। शहर के सांगानेरी गेट पूर्वमुखी व पश्चिममुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।
Published on:
11 Nov 2023 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
