3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mother’s Day: 3 बच्चों को पालने के लिए ‘मां’ चलाती ई-रिक्शा, CCTV कैमरे से बच्चों का रखती है ध्यान; जानें संघर्ष की कहानी

ऐसी ही एक मां के संघर्ष की कहानी है जो ई रिक्शा चलाकर अपने तीन बच्चों का पालन-पोषण कर रही है।

2 min read
Google source verification
Mother's Day 2025

ई-रिक्शा चलाने वाली बासंता

Mother's Day 2025: मां प्रेम, त्याग, ममता और बलिदान का प्रतीक हैं। मां केवल हमें जन्म नहीं देती, बल्कि जीवन के हर पड़ाव पर हमारी रक्षा करती हैं। ऐसी ही एक मां के संघर्ष की कहानी है जो ई रिक्शा चलाकर अपने तीन बच्चों का पालन-पोषण कर रही है। जयपुर की बासंता ने ई-रिक्शा चालक महिलाओं के आत्मविश्वास और हौसलों को एक नया मुकाम दिया है। इनकी तारीफ़ स्थानीय लोग ही नहीं ब​ल्कि विदेशी पर्यटक भी कर रहे हैं। राजस्थान पत्रिका संवाददाता ने ऐसी ही कुछ महिला रिक्शा चालकों से बात की तो उनकी सोच समाज के लिए एक संदेश देती नजर आई।

बच्चों के साथ रहती हैं अकेली

बासंता 9 वर्ष से ई रिक्शा चलाकर अपना घर चला रही है। वह अपने तीन बच्चों के साथ अकेली रहती है। शादी के बाद उन्हें आए दिन घरेलु हिंसा का सामना करना पड़ता था। लेकिन बासंता ने ज़ुल्म सहने की जगह संघर्ष का रास्ता चुना। पढ़ी-लिखी नहीं होने से उन्हें किसी कम्पनी में नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने रिक्शा चलाने का निर्णय किया।

उनका का कहना है कि वह पढ़ी-लिखी नहीं है, लेकिन उन्हें अपने अधिकारों का ज्ञान है और सरकार की सभी योजनाओं का भी पूरा लाभ उठाती है। उसने अपने घर में सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया हुआ है, जो उसके फोन से कनेक्ट है, ताकि काम के दौरान वो अपने बच्चों पर भी नजर रख सके। बासंता ने अपनी जैसी कई महिलाओं को रिक्शा चलाना भी सिखाया। उन्हें महिला सशक्तीकरण के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है।

अपने बच्चों के लिए मैं काफी हूं- बासंता

बासंता अब अपने 3 बच्चों के साथ जयपुर में अकेली रहती है। 13 साल की उम्र में ही उसका बाल विवाह कर दिया गया। शादी के बाद ससुराल वालों और पति का रवैया उसके लिए ठीक नहीं था। धीरे-धीरे वह घरेलु हिंसा का शिकार होती चली गई। ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई तो सभी लोगों ने उसका साथ छोड़ दिया। पैसे की कमी होने के कारण किसी भी तरह की कोई कानूनी सहायता नहीं मिली।

इन मुश्किलों से जूझते हुए बासंता ने फैसला किया कि अब और ज़ुल्म नहीं सहेगी और अपने बच्चों के साथ जयपुर आ गई। बासंता ने बताया कि जब उसने रिक्शा चलाना शुरू किया तो आस-पास के लोग उसे ताने देते थे। इन सब की परवाह किए बिना वह आगे बढ़ती रही। अब वही लोग उसकी तारीफ करते नहीं थकते।

यह भी पढ़ें : मेकअप बॉक्स के साथ म्यूजिकल नोट वाले कार्ड: मदर्स-डे पर बाजारों में आए एडवांस गिफ्ट


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग