26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरयाळो राजस्थान: नन्हे हाथों ने थामा हरियाली का दामन, छायादार और औषधीय पौधे रोपे

हाथों में पौधा, मिट्टी में हाथ और चेहरे पर फैली एक जिम्मेदारी वाली मुस्कान... कुछ ऐसा नजारा गुरुवार को पत्रिका के 'हरयाळो राजस्थान' अभियान के तहत सीकर रोड नं. 14 स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोड़ला में दिखाई दिया।

2 min read
Google source verification
Hariyalo Rajasthan

फोटो पत्रिका

जयपुर। हाथों में पौधा, मिट्टी में हाथ और चेहरे पर फैली एक जिम्मेदारी वाली मुस्कान… कुछ ऐसा नजारा गुरुवार को पत्रिका के 'हरयाळो राजस्थान' अभियान के तहत सीकर रोड नं. 14 स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोड़ला में दिखाई दिया। अशोका फाउंडेशन के तत्वावधान में स्कूल परिसर में करीब सौ बड़े पौधे रोपे गए। इसी के साथ करीब 300 विद्यार्थियों को पौधे वितरित भी किए गए।

कार्यक्रम में छोटे विद्यार्थियों से लेकर स्कूल टीचर्स तक सभी ने मिलकर पौधे रोपे, तो विद्यालय परिसर नजारा ही बदलता दिखाई दिया। इस बीच नींबू, जामुन, शीशम, अशोक, कदम और अमलताश जैसे छायादार और औषधीय पौधे लगाए गए। वितरण के दौरान जब विद्यार्थियों को अपने घर ले जाकर रोपने के लिए पौधा मिला तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। मौजूद सभी लोगों ने पौधों की रक्षा करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने की शपथ ली। इस दौरान क्लीन जयपुर, ग्रीन जयपुर और पेड़ लगाओ जीवन बचाओ' जैसे नारे भी लगाए गए।

'किताबों में ही पर्यावरण नहीं पढ़ाना चाहते'

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संतोष वर्मा ने कहा कि हम सिर्फ किताबों में ही पर्यावरण नहीं पढ़ाना चाहते, बल्कि बच्चों को मिट्टी से जोड़ना भी चाहते हैं। विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार मीणा, पुण्यार्थम संस्था के संजय कुमार, क्षितिज बंसल सहित सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. सोनिया धीरज जैन ने बताया कि मानसून के दौरान विभिन्न सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क पौध वितरण का सिलसिला जारी रहेगा।

कल यहां पौधरोपण

अभियान के तहत शुक्रवार को बनीपार्क स्थित गुलाब उद्यान में पौधरोपण होगा। गुलाब उद्यान समिति के तत्वावधान में पौधों का वितरण भी किया जाएगा। अध्यक्ष पी.डी. बाघला ने बताया कि शाम 6 बजे से कायक्रम शुरू होगा।