6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने जयपुर पुलिस कॉन्स्टेबल को पीटा, चेहरे पर मुक्के मारे; लात-घूंसे मारकर फाड़ डाली वर्दी, फिर बस छोड़कर भागा

Jaipur News: गुस्से में आए चालक विकास ने बस से उतरकर कांस्टेबल पवन पर जमकर लात-घूंसे चलाए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Alfiya Khan

Feb 24, 2025

jaipur police

जयपुर। बस साइड में लगाने की बात पर हरियाणा रोडवेज के चालक और यातायात पुलिसकर्मी में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि बस चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट की और उसकी वर्दी फाड़ दी। बाद में आरोपी सवारियों से भरी बस को छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची श्याम नगर थाना पुलिस ने बस को जब्त कर पुलिसकर्मी का प्राथमिक उपचार करवाया।

पुलिस ने बताया कि अजमेर रोड 200 फीट चौराहे पर कांस्टेबल पवन की ड्यूटी लगी हुई थी। शनिवार दोपहर हरियाणा रोडवेज की बस जयपुर से अजमेर की तरफ जा रही थी। 200 फीट चौराहा के पास बस को स्टैंड पर रोकने की बजाय बीच में खड़ी कर दी। जाम लगता देखकर पवन ने वहां से बस हटाकर साइड में लगाने को कहा। इस पर हरियाणा रोडवेज बस का चालक विकास कुमार अभद्रता करने लगा। उसका कहना था कि तुम लोग राजस्थान रोडवेज बस का चालान नहीं करते हो हरियाणा वालों के पीछे पड़े हुए हो।

होंठ फटा, मुंह से निकला खून

गुस्से में आए चालक विकास ने बस से उतरकर कांस्टेबल पवन पर जमकर लात-घूंसे चलाए। मारपीट कर कांस्टेबल की वर्दी फाड़ डाली। मुंह पर मुक्का मारने के कारण कांस्टेबल का होंठ फट गया। मुंह से खून निकलने लगा। लोगों को जमा होते देखकर सवारियों से भरी बस छोड़कर चालक व कंडेक्टर भाग निकले। श्याम नगर थाना पुलिस ने बस को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: हैवानियत: श्रमिक के प्राइवेट पार्ट में साथी ने प्रेशर पंप से भरी हवा, शरीर फूला; फटी आंतें