
वीडियो सॉन्ग 'दिल यारा वे' 26 अगस्त को होगा रिलीज, हसनैन के, अक्षत ईरानी और जुमन खान पर फिल्माया गया
जयपुर
पंथ फिल्म्स एवं ट्यून म्यूजिक के बैनर तले निर्मित वीडियो सॉन्ग 'दिल यारा वे' 26 अगस्त 2020 को रिलीज होगा। शनिवार को जेएलएन मार्ग ( Jaipur JLN Marg ) स्थित होटल में टीम मेंबर्स ने वीडियो सॉन्ग ( Video Song ) के पोस्टर का विमोचन किया। मौके पर प्रोड्यूसर व ट्यून म्यूजिक के फाउंडर राजेश उतमानी, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हिमांशु गुप्ता व प्रिंस सूरज, डायरेक्टर प्रिंस 810, आशीष खन्ना उपस्थित रहे।
उतमानी ने बताया कि इस पंजाबी सैड मैलोडी सॉन्ग 'दिल यारा वे' को हनी पाहवा ने लिखा है। आवाज सिंगर एरॉन तमांग ने दी है। म्यूजिक कंपोजिशन प्रीतम दत्ता ने किया है। यह वीडियो सॉन्ग हसनैन के, अक्षत ईरानी और जुमन खान पर फिल्माया गया है। क्रिएटिव डायरेक्टर सैयद तनवीर रियाज के निर्देशन में सिनेमेटोग्राफर अमित सयाल ने जयपुर में विभिन्न लोकेशन्स पर शूट किया है।
बता दे कि इन दिनों गुलाबी शहर में कई ग्रुप वीडियो सॉन्ग बनाकर अपनी क्रिएटिविटी को प्रदर्शित करने में लगे हुए है। इनमें 'दिल एक दरिया' कवर वीडियो सॉन्ग पर जयपुर में शूट हो रहा है।
Published on:
22 Aug 2020 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
