
जयपुर. जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने मौसेरे भाई सलमान की हत्या करने के मामले में चार आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया। डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गिरफ्तार मोहम्मद जमीर मूलत: कानपुर हाल किराएदार जयसिंहपुरा खोर, मोहम्मद अर्शलान जयसिंहपुरा खोर, साजेब अख्तर मूलत: उत्तर प्रदेश के कोशांबी हाल किराएदार कर्बला ब्रह्मपुरी, मोहम्मद साहिल मूलत: कानपुर हाल रामगढ़ मोड़ निवासी है। आरोपियों ने मौसेरे भाई सलमान अंसारी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी।
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि परिवार के लोगों ने खान फैमिली नाम से वाट्सऐप ग्रुप बना रखा है। प्रताप नगर स्थित एक टेलीकॉम कंपनी में काम करने वाला सलमान वाट्सऐप ग्रुप पर भद्दे संदेश भेज देता था। इसी बात को लेकर उसका मौसेरे भाइयों से झगड़ा हो गया था। झगड़े में बीच बचाव करने आए सलमान के दोस्त शाहरुख के पेट में भी चाकू लग गया था, जिससे वह घायल हो गया।
Updated on:
14 May 2024 09:08 am
Published on:
14 May 2024 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
