3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वॉहट्एप के फैमिली ग्रुप में भेजता था भद्दे मैसेज, फिर गंवा बैठा जान, मौसेरे भाइयों ने कर डाली हत्या

Rajasthan Crime News : सलमान वॉहट्एप के फैमिली ग्रुप में भद्दे मैसेज भेजता था जिसके बाद मौसेरे भाइयों ने मिलकर इसकी आलोचना की। लड़ाई-झगड़े के बीच आरोपियों ने मौसेरे भाई सलमान अंसारी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

May 14, 2024

जयपुर. जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने मौसेरे भाई सलमान की हत्या करने के मामले में चार आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया। डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गिरफ्तार मोहम्मद जमीर मूलत: कानपुर हाल किराएदार जयसिंहपुरा खोर, मोहम्मद अर्शलान जयसिंहपुरा खोर, साजेब अख्तर मूलत: उत्तर प्रदेश के कोशांबी हाल किराएदार कर्बला ब्रह्मपुरी, मोहम्मद साहिल मूलत: कानपुर हाल रामगढ़ मोड़ निवासी है। आरोपियों ने मौसेरे भाई सलमान अंसारी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी।

पुलिस पड़ताल में सामने आया कि परिवार के लोगों ने खान फैमिली नाम से वाट्सऐप ग्रुप बना रखा है। प्रताप नगर स्थित एक टेलीकॉम कंपनी में काम करने वाला सलमान वाट्सऐप ग्रुप पर भद्दे संदेश भेज देता था। इसी बात को लेकर उसका मौसेरे भाइयों से झगड़ा हो गया था। झगड़े में बीच बचाव करने आए सलमान के दोस्त शाहरुख के पेट में भी चाकू लग गया था, जिससे वह घायल हो गया।

यह भी पढ़ें : दादी ने पोते को चोरी करने से रोका तो लोहे की रॉड से कर दिया वार, दोस्त के साथ दिया वारदात को अंजाम