7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 मिनट तक तड़पता रहा वो, आखिर थम गई सांसें

उदयपुर-अहमदाबाद हाई-वे परसाद के निकट शुक्रवार रात एक ट्रक ने एक अधेड़ को चपेट में लिया। हादसे में उसके दोनों पांव क्षत विक्षत हो गए, अधेड़ करीब बीस मिनट तक हाईवे पर ही तड़पता रहा। मार्ग से गुजर रहे भाजपा जिला मंत्री की नजर पडऩे पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परसाद टोलनाके से एम्बुलेंस मंगवाई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

jitendra saran

Dec 12, 2015

उदयपुर-अहमदाबाद हाई-वे परसाद के निकट शुक्रवार रात एक ट्रक ने एक अधेड़ को चपेट में लिया। हादसे में उसके दोनों पांव क्षत विक्षत हो गए, अधेड़ करीब बीस मिनट तक हाईवे पर ही तड़पता रहा। मार्ग से गुजर रहे भाजपा जिला मंत्री की नजर पडऩे पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परसाद टोलनाके से एम्बुलेंस मंगवाई। एम्बुलेंस के 20 मिनट बाद मौके पहुंची तब तक अधेड़ का खून काफी बह निकल जिससे अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। जिला मंत्री जीेनेन्द्र शास्त्री ने बताया कि वह अपने मित्रों के साथ डूंगरपुर से शादी समारोह से वापस उदयपुर लौट रहे थे। परसाद से दो किलोमीटर पहले खेरवाड़ा मार्ग पर एक व्यक्ति सड़क पर खून से लथपथ हालत में तड़प रहा था। गाड़ी रोककर देखा तो पता चला कि एक अज्ञात ट्रक ने सड़क पार करते उसे चपेट में लिया। घायल बाबूलाल (45) पुत्र रामाजी मीणा बारां फला लखमात गांव का रहने वाला था जो मजदूरी कर वापस घर लौट रहा था। दुर्घटना में उसके दोनों पांव क्षत विक्षत हो गए थे अत्यधिक मात्रा में खून निकलने पर उसने उठाया नहीं जा सका। तुरंत ही एएसपी राजेश भारद्वाज को बताया। उनकी सूचना पर परसाद थानाधिकारी भरत योगी दस मिनट में मौके पर पहुंचे।
देर से पहुंची एम्बुलेंस: थानाधिकारी द्वारा हादसे की सूचना देने के बावजूद परसाद से बीस मिनट बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। उखड़ खाबड़ ेपूरे मार्ग पर एम्बुलेंस के अस्पताल पहुंचने तक बाबूलाल की मौत हो गई। जीनेन्द्र शास्त्री व उसके मित्र भी सीधे अस्पताल पहुंचे।