25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

30 लाख की गाड़ी से कर रहा था गांजा की सप्लाई, सबसे ज्यादा डिमांड छोटे पार्सल की

मुहाना थाना पुलिस ने बड़ी संख्या में गांजा की सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 किलो 630 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पिछले तीन महीने से गांजे की सप्लाई कर रहा था।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Mar 27, 2023

मुहाना थाना पुलिस ने बड़ी संख्या में गांजा की सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 किलो 630 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 30 लाख रुपए की गाड़ी से गांजे की सप्लाई कर रहा था। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह गांजा कहां से लेकर आता था और यहां पर किन लोगों को इसकी सप्लाई करता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे। इस पर एडिशनल डीसीपी भरतलाल मीणा, एसीपी अभिषेक शिवहरे और थानाधिकारी जयप्रकाश पूनिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।

18 किलो से ज्यादा मिला गांजा
पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि केसर नगर इस्कॉन रोड पर एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजे की सप्लाई करता है। इस पर सांगानेर पुलिस टीम के कांस्टेबल ओमप्रकाश और मुकेश मौके पर पहुंचे तो उसके पास बड़ी संख्या में गांजा देखकर थानाधिकारी को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची मुहाना थाना पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 18 किलो 630 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रमनजीतो (32) पुत्र गयाराम ताजगंज आगरा उ.प्र हाल सिद्धवी काना अपार्टमेंट राम वाटिका केसर नगर इस्कॉन रोड मुहाना का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले तीन महीने से गांजे की सप्लाई कर रहा था।

छोटे पार्सल की डिमांड ज्यादा
पुलिस पूछताछ में आरोपी रमनजीतों ने बताया कि वह गांजे को छोटे छोटे पार्सल में भरकर बेचता है। छोटे छोटे पार्सल की डिमांड ज्यादा रहती है। इसे छात्र-मजदूर वर्ग अधिक खरीदता है। आरोपी लग्जरी गाड़ी से गांजे की सप्लाई करता है।