
Big Accident in Jodhpur : जोधपुर के आसोप कस्बे में सरकारी स्कूल के पास घुमावदार मोड़ पर शनिवार को ट्रेलर व कार की भिड़ंत में हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल सहित तीन जनों की मौत हो गई। कार में सवार दो कांस्टेबल भी घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार आसोप थाने के हेड कांस्टेबल तेजाराम, कांस्टेबल मनीराम, मोहनलाल व अशोक गुमशुदा की तलाश के साथ ही आरोपी की तलाश में निजी कार लेकर निकले थे। इस कार को कार मालिक राजूराम देवासी कार चला रहा था। कस्बे से बाहर निकलते ही सरकारी स्कूल के पास मोड़ में सामने से तेज रफ्तार व लापरवाही से आए ट्रेलर की कार से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के आगे का हिस्सा बुरी पिचक गया। कार चालक और चारों सिपाही अंदर फंस गए।
आस-पास के ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला और निजी वाहनों व एम्बुलेंस से भोपालगढ़ के उप जिला अस्पताल भिजवाया, जहां हेड कांस्टेबल तेजाराम व कार चालक राजूराम देवासी को मृत घोषित कर दिया गया। घायल कांस्टेबल मनीराम, मोहनलाल व अशोक को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज शुरू होने के कुछ ही देर बाद गंभीर घायल कांस्टेबल मोहनलाल की भी मौत हो गई।
Published on:
29 Jan 2023 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
