6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहुत मुश्किल है मौत की खबर देना मगर… ड्यूटी भी … जिम्मेदारी ‘ भी !

बेहद मुश्किल है किसी को अपने बेटे, भाई और पति की मौत की खबर देना मगर... रविन्द्र कुमार की यह ड्यूटी भी है और जिम्मेदारी भी जयपुर दक्षिण के दुर्घटना थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल रविन्द्र एक दशक से यह जिम्मेदारी पूरी संवेदनशीलता से निभा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Jun 27, 2023

photo_2023-06-27_04-03-09.jpg

देवेंद्र शर्मा शास्त्री
जयपुर। किसी को अपने बेटे, भाई और पति की मौत की खबर देना। दुनिया के सबसे मुश्किल कामों में से एक है। लेकिन शहर के दुर्घटना थानों में कार्यरत कई जवानों का दिन इसी मुश्किल काम से शुरू होता है। इन्हीं में एक है जयपुर दक्षिण के दुर्घटना थाने में कार्यरत हैडकांस्टेबल रविन्द्र कुमार। ये एक दशक से अधिक समय से सड़क हादसे में मौत के शिकार लोगों के परिवारों को असमय मौत की खबर सुना रहे हैं। वह भी पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ। बकौल रविन्द्र कुमार अब तक की नौकरी में 400 से अधिक परिवारों को उनके रिश्तेदारों, मित्रों व परिजनों की असमय हुई मौत की खबर सुना चुके हैं।

बुरी खबर सुनाने के भी हैं नियम
रविन्द्र बताते हैं कि इतने साल में वह सीख गए हैं कि किस तरह परिवारों को दुखद समाचार दिया जाए। वह कहते हैं, पहला नियम है कि कभी भी फोन पर ऐसी खबर नहीं देनी चाहिए, जरूरी नहीं कि सभी इस सदमे को झेल सकें। इसकी जगह, मैं फोन करके कहता हूं कि उनके रिश्तेदार को कुछ चोट आई है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। जब वे अस्पताल पहुंचते हैं तब हम उन्हें असलियत बताते हैं।


यह भी पढ़ें : एंबुलेंस का गेट लॉक, 20 मिनट तक करते रहे मशक्कत, मरीज ने तोड़ा दम

तहजीब का रखना होता है ध्यान
हादसे के शिकर लोगों के पास अधिकतर मामलों में पत्नी, मां या परिवार के किसी सदस्य का फोन नंबर होता है। रविन्द्र कुमार शुरूआत में कभी नहीं कहते कि थाने से बोल रहे हैं। कभी मित्र तो कभी परिचित बनकर बात की जाती है। बाद में यह पता किया जाता है परिवार के पुरूष सदस्य कौन है। उनसे बात होने पर ही थाना या पुलिस का नाम लिया जाता है।

मुश्किल काम: मृतक का सामान सौपना और शिकायत लेना
मौत की सूचना के बाद दूसरा मुश्किल काम होता है गमजदा परिवार को मृतक का सामान सौंपना व कागजी कार्रवाई के लिए तैयार करना। मृतक का पर्स, मोबाइल फोन जैसे सामान जब परिजनों को सौंपे जाते हैं तो उन्हें उनमें उसकी यादें दिखाई देती है। कई बार तो परिवारों को इतना सदमा लगता है कि वे सच को स्वीकार करने के लिए भी तैयार नहीं होते हैं।


यह भी पढ़ें : मोबाइल टावर से महंगी मशीनें चुराने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, छह दिन में पुलिस ने किया खुलासा

रोते-बिलखते लोगों के बीच बीत रहा जीवन
दुर्घटना थाने में तैनात रविन्द्र कुमार व उनके साथियों का जीवन कभी ट्रोमा सेंटर तो कभी मुर्दाघरों के बाहर रोते, बिलखते परिजनों के बीच बीत रहा है। रात के समय हादसा होने पर घायलों को अस्पताल पहुंचाना, उनका उपचार करवाना। रविन्द्र कुमार कहते हैं कि कई बार तो चिकित्सकों से घायलों का उपचार करने के लिए मिन्नते तक करनी पड़ती है। एक्सरे, ईसीजी, एमआरआई जैसी जांच के लिए ट्रोली को खींचना तो आम है।