
बगरू सीएचसी में पर्दा लगाकर बना रखा है जननी वार्ड - बगरू शहर में स्थित सूरजमल झालानी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को स्वयं के इलाज की जरुरत है। बगरू क्षेत्र की करीब सवा लाख की आबादी है। यहां का अस्पताल करीब 4 साल पूर्व सीएचसी में क्रमोन्नत होने के बाद भी पीएचसी लेवल का अस्पताल ही है। जनरल वार्ड में ही जननी वार्ड के लिए जगह नहीं होने के कारण उसमें ही पर्दा लगाकर जननी वार्ड बना रखा है। चिकित्सकों के लिए भी जो कक्ष है उसमें भी एक-एक कक्ष में दो-तीन चिकित्सक बैठते है। वही एक्स-रे मशीन है लेक
Published on:
17 Sept 2017 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
