
ashok singhvi
जयपुर।
जयपुर। मनी लॉड्रिंग केस में सरेंडर करने वाले पूर्व आईएएस अशोक सिंघवी की जमानत पर सुनवाई अब गुरुवार को होगी। सोमवार को अदालत में सरेंडर के बाद उनके अधिवक्ता की ओर से जमानत की अर्जी पेश की थी। जिसपर मंगलवार को सुनवाई होनी थी। अब विशिष्ट लोक अभियोजक ने अर्जी पर बहस के लिए वक्त मांगा, जिसे अदालत ने मंजूर करते हुए गुरुवार की नई तारीख तय की।
गौरतलब है कि 2.55 करोड़ रुपए के खान महाघूस कांड में एसीबी ने सिंघवी को 16 सितंबर, 2015 को गिरफ्तार किया था। घूस कांड की उपरोक्त राशि को लेकर ईडी ने भी 30 नवंबर, 2015 को परिवाद दर्ज कर जांच के बाद 16 जुलाई, 2018 को सिंघवी सहित अन्य आठ अभियुक्तों के खिलाफ ईडी मामलों की विशष अदालत में परिवाद पेश किया। अदालत ने 21 जनवरी, 2019 को प्रसंज्ञान लेकर सभी आठों अभियुक्तों को गिरफ्तारी वारंट से तलब किया। सिंघवी की फरवरी, 2020 में भी अदालत से अग्रिम जमानत अर्जी खारिज हो गई
Published on:
02 Jun 2020 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
