
Video: चिलचिलाती धूप और गर्मी में पेड़ की छांव दे रही लोगों को राहत
जयपुर। गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दिन का पारा अब चालीस डिग्री सेल्सियस से अधिक होने लगा है। जिससे इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी काफी बेहाल है। ऐसे में कभी किसी के इंतजार में तपती सड़क पर खड़ा होना हो तो हाल और खराब हो जातेे हैं।
चिलचिलाती धूप में सड़क पर लगे हरे पेड़़ ही लोगों को सुकून और राहत देने का एकमात्र सहारा बने हुए हैं। दोपहर में इन पेड़ों के नीचे रिक्शा ट्रॉली वालों के साथ-साथ अन्य लोग भी बड़ी संख्या में छाव तलाशते नजर आते हैं।
जयपुर में रविवार दाेेपहर में एक प्रतियोगी परीक्षा हुई। परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू हुई जो दोपहर दो बजेे तक चली। दोपहर का समय होने के कारण परिजन को तेज गर्मी का सामना करना पड़ा। हाल यह था कि अभ्यर्थियों की केंद्रों के अंदर परीक्षा चल रही थी वहीं, कड़ी धूप में परिजन बाहर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। परीक्षा केंद्रों पर छाया-पानी की व्यवस्था नहीं थी।
ऐसे में जहां कोई हरा पेड़ नजर आता परिजन वहां बड़ी संख्या में खड़े़े हो जाते। संसार चंद्र रोड स्थित खंडेलवाल वैश्य बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीटीईटी की परीक्षा के दौरान एक पेड़ के नीचे 50 से भी अधिक अभिभावक गर्मी से राहत पाने की कोशिश करते नजर आए।
Published on:
22 May 2023 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
