28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather: ‘मरू-धरा’में आसमानी आफत का अलर्ट… मरू इलाके में बरसेंगे अंगारे

राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में इस सप्ताह पारे में रिकॉर्ड बढ़ोतरी होने की आशंका, IMD ने आज जैसलमेर,बाड़मेर में हीटवेव का अलर्ट किया जारी

3 min read
Google source verification
Heat wave Alert

Heatwave Alert: राजस्थान में हीटवेव का असर फिर से बीती रात से शुरू हो गया है। प्रदेश के पश्चिमी सीमावर्ती इलाकों में बीती रात से झुलसाने वाली गर्मी के दौर की शुरूआत भी हो गई है। जैसलमेर और बाड़मेर में दिन के साथ रात में भी सर्वाधिक तापमान रिकॉर्ड हुआ। वैशाख मास में ही आसमान से बरसते अंगारों के अलर्ट के चलते इस बार मरूधरा के रेगिस्तानी क्षेत्रों में इस बार अप्रेल माह में ही पारा नए रेकॉर्ड बनाने की मानों तैयारी करता नजर आने लगा है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में जैसलमेर और बाड़मेर जिले में लू चलने की आशंका को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है।

इन इलाकों में भीषण लू का अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही अगले 48 घंटे में प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में हीटवेव की तीव्रता बढ़ने ओर क्षेत्र में भीषण गर्मी का दौर चलने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कई भागों में हीटवेव तथा कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। आगामी 4-5 दिन राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती इलाकों में दिन में पारा 45-46 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की आशंका है।

प्रमुख शहरों में रात का तापमान

बीती रात राजस्थान के अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद बदले विंड पैटर्न से पश्चिमी सतही गर्म हवाओं के कारण दिन और रात के तापमान में पारे ने रफ्तार पकड़ ली है। बीती रात अजमेर 23.8, भीलवाड़ा 24.0, अलवर 21.8, पिलानी 21.3, सीकर 21.5, कोटा 24.6, चित्तौड़गढ़ 22.6, डबोक 26.3, धौलपुर 23.2, सिरोही 21.7, करौली 20.0, प्रतापगढ़ 24.3, माउंटआबू 19 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर 28.2 और जैसलमेर में 26.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनत तापमान रहा। जोधपुर 24.6, फलोदी 29.2, बीकानेर 28.0, चूरू 22.9, श्रीगंगानगर 22.6, नागौर 22.0, जालोर 27.5 और पाली में 23.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: रहें अलर्ट… राजस्थान में सप्ताह के 6 दिन आसमां से बरसेगी आग

वीकेंड पर मौसम का ​मिजाज बदलने की उम्मीद

मौसम विज्ञानियों के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में आगामी 17-18 अप्रेल को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से वीकेंड पर एक बार फिर अंधड़ चलने और कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बौछारें गिरने की संभावना है। राजस्थान के पूर्वी इलाकों में कहीं-कहीं अंधड़, मेघगर्जन व हल्की-मध्यम आंधी दर्ज होने की आशंका है। जबकि पश्चिमी मैदानी इलाकों में 16-17 अप्रेल इस दौरान हीटवेव चलने व दिन और रात में पारे में 3-4 डिग्री सेल्सियस त​क बढ़ोतरी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Jaipur Weather: पिंकसिटी में रात में उछला पारा, आगामी 4 दिन आसमान से आग बरसने का अलर्ट

दस शहरों में दिन में पारा 40 डिग्री पार

बीते 24 घंटे में प्रदेश के दस शहरों में दिन में पारा अब फिर से 40 डिग्री पार दर्ज होने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही गर्मी तीखे तेवर दिखाने लगी है। बीते 24 घंटे में बाड़मेर जिले का अधिक​तम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस ​रिकॉर्ड हुआ। हालांकि पूर्वी राजस्थान के इलाकों में अब भी दिन औ रात का तापमान सामान्य या उसके आस पास दर्ज हो रहा है लेकिन धूप की तपिश बढ़ने से पारा स्थिर रहने के बावजूद भी भीषण गर्मी का अहसास सूर्योदय के साथ ही होने लगा है। मौसम विभाग ने राज्य में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और तापमान में 3-5 डिग्री बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान जताया है।