IMD Alert : राजस्थान में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। आंधी और बारिश के बीच कुछ जिलों में हीटवेव का भी अलर्ट जारी है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अधिकतर जिलों में आंधी और हल्की बूंदाबांदी की छुट-पुट गतिविधियों का दौर जारी रहेगा। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के छह जिलों में लू चलने की संभावना जताई है।
वहीं मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में लू चलने की संभावना है। इधर, शनिवार को सबसे अधिक तापमान पिलानी में 45.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केंद्र (IMD) ने संभावना जताई है कि 20 जून के बाद राज्य में प्री-मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजस्थान समेत देशभर में इस बार अच्छी मानसूनी बारिश की भविष्यवाणी की है। विभाग के मुताबिक़ मानसून के अंतिम चरण अगस्त और सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। यह स्थिति ला नीना विकसित होने के कारण हो सकती हैं।
आइएमडी की साइंटिस्ट डॉ. सोमा सेन रॉय का कहना है कि ला नीना शुरू हो चुका है, लेकिन इससे सीधे तौर पर अच्छी बारिश का आंकलन नहीं किया जा सकता। भारत में इस बार 104% बारिश की संभावना है। मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार राज्य में 20 जून से प्री-मानसून की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। पूर्वी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश होगी।
Updated on:
23 Oct 2024 12:26 pm
Published on:
16 Jun 2024 08:42 am