scriptHeatwave Alert : राजस्थान में बाड़मेर रहा सबसे गर्म, तापमान जान उड़ जाएंगे होश, आज इन जिलों में रेड अलर्ट | Heatwave Alert : Barmer was the hottest in Rajasthan, red alert in these districts today | Patrika News
जयपुर

Heatwave Alert : राजस्थान में बाड़मेर रहा सबसे गर्म, तापमान जान उड़ जाएंगे होश, आज इन जिलों में रेड अलर्ट

Heatwave Red alert in Rajasthan : मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश को अभी हीटवेव का दौरान सप्ताह भर जारी रहेगा।

जयपुरMay 23, 2024 / 08:14 am

Anil Prajapat

Rajasthan Weather Update-1
Weather Update : जयपुर। राजस्थान में आग उगलने वाली गर्मी का दौर जारी है। प्रदेश में दिन का पारा अब 50 डिग्री से मात्र दो डिग्री ही दूर है। बुधवार को राजस्थान में बाड़मेर सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 48 डिग्री पर पहुंच गया है। खास बात ये है कि इस सीजन में यह पहली बार है जब सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। वहीं, 19 शहरों में दिन का तापमान 45 डिग्री से अधिक रहा।
इनमें छह शहर ऐसे हैं जहां तापमान 47 डिग्री पार हो गया। राजधानी जयपुर में दिन का पारा 45 डिग्री से अधिक आ गया। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश को अभी हीटवेव का दौरान सप्ताह भर जारी रहेगा। मौसम केन्द्र ने आज 13 शहरों में रेड अलर्ट जारी किया है।

सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात

आसमान से मानो अंगारे बरसते रहे। गर्म हवा के थपेड़े भी पड़ते रहे। झुलसा देने वाली गर्मी के चलते जनजीवन प्रभावित रहा। सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात बने रहे। घरों व दफ्तरों में कूलर-पंखे भी बेअसर रहे। लू के थपेड़ों से न दिन में चैन है, न रात में सुकून। शाम को भी तपन का असर कम नहीं हो रहा। अधिकतम तापमान भी कम नहीं होने से रातें तप रही हैं।

इन शहरों में आज हीटवेव का रेड अलर्ट

अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर,
जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर

जानिए कहां कितना रहा पारा

वनस्थली : 47.1
जयपुर : 45.4
पिलानी : 46.8
सीकर : 45
कोटा : 46.3
चित्तौडगढ़ : 45.2
बाड़मेर : 48
जैसलमेर : 47.2
जोधपुर : 46.5
फलोदी : 47.8
बीकानेर : 46.4
चूरू : 47.4
गंगानगर : 46.7
अंता : 45.8
डूंगरपुर : 46.1
संगरिया : 45.8
जालोर : 47.2
फतेहपुर : 47.6
करौली : 45.5

Hindi News/ Jaipur / Heatwave Alert : राजस्थान में बाड़मेर रहा सबसे गर्म, तापमान जान उड़ जाएंगे होश, आज इन जिलों में रेड अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो