
Photo- Patrika Network
Rajasthan Weather Today: राजस्थान के कुछ भागों में आज से पुन: बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। मौसम केन्द्र के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 से 6 अगस्त के दौरान मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश व शेष भागों में कहीं-कहीं हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, आगामी 5-6 दिन पश्चिमी राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश व अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत शुष्क रहने की संभावना जताई है।
मौसम केंद्र जयपुर ने अगले 180 मिनट में डबल अलर्ट जारी किया है। करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले और आसपास के क्षेत्रों से अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व एक दो दौर भारी वर्षा आने की संभावना जताई है।
वहीं, जयपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बूंदी, बारां, कोटा और भीलवाड़ा जिले आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की में मध्यम वर्षा होने की आशंका है।
Updated on:
03 Aug 2025 06:55 pm
Published on:
03 Aug 2025 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
