
heavy rain In Rajasthan: राजस्थान में मानसून के चलते राजधानी जयपुर में मूसलाधार बारिश के कारण शनिवार सुबह निचले इलाकों में पानी भर गया और सड़कें दरिया बन गई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। दौसा जिले में भी झमाझम बारिश हुई।
जयपुर में तड़के करीब चार बजे बरसात ( Heavy Rain In Jaipur ) का दौर शुरू हुआ जिसने बाद में जोर पकड़ लिया और मूसलाधार बारिश हुई। रुक-रुककर दोपहर बाद भी हल्की बरसात का दौर जारी रहा। सुबह मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों, गलियों एवं अन्य रास्तों पर पानी दरिया बनकर बहने लगा जिससे कई क्षेत्रों में तो लोग सुबह दूध के लिए भी घर से बाहर नहीं निकल पाए। भारी बरसात के बाद भी रुक रुक कर वर्षा का दौर जारी रहने से सुबह अपने काम पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कई लोग तो घर के बाहर ही नहीं निकले और जो निकले उन्हें रास्ते में जगह जगह चौराहों एवं निचले क्षेत्रों में पानी भरे रहने से लंबा जाम भी लग गया और भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भारी बारिश के कारण कलेक्ट्रेट चौराहे, कलेक्ट्री, खासाकोठी के सामने, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कार्यालय के सामने, एसएमएस अस्पताल एवं उसके सामने, एमआई रोड़, टोंक रोड़, सीकर रोड़, चौमूं पुलिया, खातीपुरा पुलिया, झोंटवाड़ा पुलिया, कालवाड़ रोड, मानसरोवर, सांगानेर, दुर्गापुरा सहित कई इलाकों में जगह जगह पानी भर गया।
इसके अलावा शहर के परकोटे के बाजारों में भी कई जगह पानी जमा हो जाने से परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे शहर के विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर जाम लग गया। इससे शहर के सभी नाले उफान पर आ गए। जयपुर के अलावा जोधपुर, अजमेर, नागौर सहित अन्य कई जिलों में भी पिछले चौबीस घंटों में भारी बरसात होने से कई बांधों का जलस्तर बढ़ गया।
लालसोट में नौ साल बाद रिकाॅर्ड बारिश
दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में शनिवार को मानसून खूब मेहरबान रहा। बारिश ने यहां नौ साल पुराना रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। शहर में एक ही दिन में साढे़ छह इंच बारिश दर्ज की गई है, जबकि इससे पूर्व 2014 में एक ही दिन में इतनी बारिश हुई थी। शहरी व ग्रामीण इलाकों में तड़के करीब चार बजे से शुरू हुआ बारिश दौर दोपहर बारह बजे तक आठ घंटे तक जारी रहा।
यह भी पढ़ें : मूसलाधार बारिश से पानी-पानी हुआ जयपुर, देखें तस्वीरें
इस दौरान कई बार मूसलाधार बारिश हुई तो कभी रिमझिम बारिश का दौर भी चला, इस बीच एक-दो बार बारिश का क्रम थोड़ा रुका भी, लेकिन दोपहर बाद ही बारिश का क्रम पूरी तरह रुका। झमाझम बारिश के चलते शहर से लेकर गांवों तक जगह जगह जल भराव के हालात बन गए और पानी के चलते कई जगह आवागमन भी बाधित रहा। नदी नालों मेें उफान देखा गया।
रेल यातायात प्रभावित
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को भारी बारिश के बाद रेल यातायात प्रभावित हुआ। भारी बरसात के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर यार्ड में जलभराव हो गया। इस कारण कुछ रेल सेवाओं को रद्द एवं आंशिक रद्द कर दिया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस कारण गाडी संख्या 14825 हिसार-जयपुर रेल सेवा जो शुक्रवार को हिसार से रवाना हुई है, वह गैटौर जगतपुरा तक ही संचालित की गई है। इसे गैटौर जगतपुरा से जयपुर के मध्य आंशिक रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस कारण जिन रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है उनमें गाड़ी संख्या 09603 जयपुर– बटिंडा रेल सेवा एवं गाड़ी संख्या 09729 जयपुर–फुलेरा रेल सेवा शनिवार जबकि गाड़ी संख्या 09604 बटिंडा–जयपुर रेल सेवा 30 जुलाई को रद्द रहेगी।
जोरा
Published on:
29 Jul 2023 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
