
जयपुर. बारिश ने परकोटे के ड्रेनेज व नाला सफाई की पोल खोल दी। तेज बारिश आते ही बरामदों व दुकानों में पानी भर गया। इससे व्यापारियों में आक्रोश है। बाजार में ड्रेनेज सिस्टम को नए सिरे से दुरुस्त करवाने को लेकर व्यापारी अब सीएम भजन लाल शर्मा से मिलेंगे।
परकोटे के बाजारों में जौहरी बाजार, चांदी की टकसाल, चांदपोल बाजार व चौड़ा रास्ता में सबसे अधिक परेशानी है। बारिश होते ही इन बाजारों में पानी भर जाता है। जौहरी बाजार में सांगानेरी गेट के पास, चौड़ा रास्ता में पर्यटक सुविधा केंद्र के आस-पास सबसे अधिक परेशानी है। इन बाजारों में बारिश आते ही ड्रेनेज सिस्टम फेल हो जाता है और दुकानों में पानी भर रहा है।
चांदपोल बाजार में स्मार्ट सिटी के तहत बरामदों के बाहर बनाई ड्रेनेज फेल हो गई। बारिश होते ही पानी बरामदों से होकर दुकानों में भर रहा है। दुकानदारों ने दुकानों के बाहर पानी को रोकने के लिए पट्टियां लगा रखी हैं, लेकिन इस बारिश में ये पट्टियां भी पानी नहीं रोक पाईं। जबकि पहले खजाने वालों का रास्ता से होकर पानी निकल जाता था।
अब व्यापारियों में आक्रोश
दुकानों में पानी भरने से व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। इससे व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब व्यापारी नगर निगम व स्मार्ट सिटी के विरोध में उतने की तैयारी कर रहे हैं।
बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। बारिश का पानी बरामदों व दुकानों में भर रहा है। पानी निकासी के लिए बाजार में बड़ा नाला बना दिया जाए तो दिक्कत दूर हो जाए। व्यापारियों की नाराजगी जायज है। इस मामले को लेकर हम सीएम से मुलाकात करेंगे और अपनी समस्या रखेंगे।
- सुभाष गोयल, अध्यक्ष जयपुर व्यापार महासंघ
Published on:
16 Aug 2024 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
