जयपुर

कहर बनकर बरसी बारिश, कई लोगों के घर उजड़े, भाजपा नेताओं ने उठाई मुआवजे की मांग

प्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। साथ कई लोगों के घर उजड़ गए और कई पशुपालकों के पशु भी मर गए हैं। इसे लेकर भाजपा नेताओं ने समय प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा देने की सरकार से मांग की है।

less than 1 minute read
May 26, 2023
कहर बनकर बरसी बारिश, जनहानि के साथ फसलों को भारी नुकसान, भाजपा नेताओं ने उठाई मुआवजे की मांग

जयपुर। प्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। साथ कई लोगों के घर उजड़ गए और कई पशुपालकों के पशु भी मर गए हैं। इसे लेकर भाजपा नेताओं ने समय प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा देने की सरकार से मांग की है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सरकार तुरंत मौका मुआयना करवाकर पीड़ितों को राहत दे। कई लोगों की मौतें हुई है तो बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। पशुधन को नुकसान हुआ है तो कई लोग बेघर भी हो गए हैं। ऐसे में सरकार अपने आपदा राहत कोष से बिना किसी देरी के मुआवजा जारी करे। उन्होंने तंज भी कसा कि आपदा राहत कोष के नाम से हजारों करोड़ रुपए हैं तो सरकार उनका सदुपयोग तुरंत क्यों नहीं करती। पहले भी फसल खराबे के मामले में 33 प्रतिशत से ऊपर गिरदावरी नहीं करवाई गई, क्योंकि सरकार जानती थी कि इससे ऊपर के नुकसान पर मुआवजा देना पड़ेगा। राष्ट्रीय आपदा राहत कोष का शत-प्रतिशत पैसा भारत सरकार देती है। साथ राज्य आपदा राहत कोष का भी 75% पैसा भारत सरकार देती है, ऐसे में सरकार मुआवजा देने में लापरवाही नही करे।

पहले भी नहीं करवाई गिरदावरी

भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि मई महीने में बेमौसम हुई बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है। साथ ही लोगों के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। अगर सरकार संवदेनशील है तो जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर प्रभावितों को मुआवजा जारी करे। उन्होंने कहा कि पहले भी आंधी-तूफान से फसलों को नुकसान हुआ था, लेकिन सरकार ने मुआवजा देने के डर से गिरदावरी ही नहीं करवाई।

Published on:
26 May 2023 01:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर