7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंडे देने हिंदुस्तान में घुसी टिड्डियों पर हैलिकॉप्टर से हमला, अधिकांश नष्ट

जयपुर. पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर, बाड़मेर जिले के मुनाबाव एवं लोंगेवाला से लगती पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसी पीली व्यस्क टिड्डियों के झुंडों को रविवार को निजी हैलिकॉप्टर, ड्रोन एवं स्प्रेयर गाडिय़ों से नष्ट किया गया। ये टिड्डियां अंडे देने की तैयारी में थी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Subhash Raj

Jul 12, 2020

अंडे देने हिंदुस्तान में घुसी टिड्डियों पर हैलिकॉप्टर से हमला, अधिकांश नष्ट

अंडे देने हिंदुस्तान में घुसी टिड्डियों पर हैलिकॉप्टर से हमला, अधिकांश नष्ट

टिड्डियों को नष्ट करने की टिड्डी नियंत्रण विभाग व कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई की जा रही है। अब भी टिड्डियों के सीमा पार से आने की लगातार जानकारी मिल रही हैं। जैसलमेर के पोकरण एवं लाठी क्षेत्रों के साथ ही बाड़मेर के सनवाड़ा आदि क्षेत्रों में टिड्डी का बहुत बड़ा हमला देखे जाने के बाद वहां टिड्डी नियंत्रण विभाग के दल रवाना हो गये हैं। शनिवार को जैसलमेर शहर के साथ साथ अन्य इलाको में फैली हुई टिड्डियों को नष्ट करने के लिए अभियान चलाया गया। टिड्डी नियंत्रण विभाग एवं कृषि महकमा लगातार सीमा पार से आ रही टिड्डियों की जानकारी के लिए सर्वे कर रहा है एवं उन्हें नष्ट कर रहा हैं। रविवार को जैसलमेर के पोकरण व लाठी क्षेत्रो में बड़े पैमाने पर टिड्डियां पहुंचने की जानकारी मिली जिन्हें नष्ट करने के लिय दलों को रवाना कर दिया गया है। शनिवार को कई स्थानों पर टिड्डियों की मौजूदगी मिलने की सूचना मिलने पर रविवार को अभियान चलाये गए। बासनपीर में हेलिकोप्टर के चार चक्कर लगवाकर इन टिड्डियों को नष्ट किया गया। इसी तरह जैसलमेर के खाभा, डेढ़ा आदि क्षेत्रों में ड्रोन एवं स्प्रेयर वाहन के जरिये करीब 455 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण किया गया। इसके अलावा जैसलमेर के खिलौना, मोतीसर एवं सांकड़ा आदि के कुछ इलाकों में टिड्डी नियंत्रण विभाग द्वारा वाहनों के जरिये करीब 615 हेक्टेयर में टिड्डी नियंत्रण कार्य करवाया गया। उन्होने बताया कि पोकरण फायङ्क्षरग रेंज में पहुंची टिड्डियों को नष्ट करने के लिए सेना की मदद ली जायेगी। वर्तमान में सीमा पार से आ रही इन पीली टिड्डियों के 2-3 दिनों में अंडे देने की संभावना हैं जो बहुत बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।