
हेलीकॉप्टर से देखिए जैसलमेर के धोरे, नए साल से पहले मिली ये सौगात
helicopter joyride Jaisalmer: जयपुर। देशी-विदेशी सैलानी अब जैसलमेर में हेलीकॉप्टर जॉयराइड का लुत्फ उठा सकेंगे। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ओर से मंगलवार को जैसलमेर के सम ढाणी से इस सेवा की शुरुआत की गई। अब आसमान से जैसलमेर का नैसर्गिक सौंदर्य निहार सकेंगे। हालांकि इस ख़ास सेवा का आनंद उठाने के लिए लोगों को 7 हज़ार रूपए खर्च करने होंगे।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद, पर्यटन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा एवं आरटीडीसी चेयरमेन धर्मेन्द्र राठौड़ ने हरी झण्डी दिखाकर एवं फीता काटकर इस अभिनव पहल का शुभारम्भ किया। हेलीकॉप्टर जॉयराइड के लिए टिकट दर 7000 रुपए प्रति पर्यटक रखी गई है। प्रतिदिन अधिकतम 40 उड़ानों के माध्यम से लगभग 200 पर्यटकों को जॉयराइड सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह जॉयराइड दो स्लॉट में 5 मिनट और 15 मिनट के पैकेज में उपलब्ध होगी।
पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र
मंत्री साले मोहम्मद ने कहा कि राजस्थान पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र है। यहां पर पर्यटकों के लिए विविधताएं उपलब्ध हैं जिनका वो लुत्फ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जैसलमेर की पर्यटन क्षेत्र में अलग पहचान है एवं पर्यटकों में जैसलमेर को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। उन्होंने जैसलमेर से इस सेवा को शुरु किए जाने पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
प्रदेश के टूरिज्म सेक्टर को मिलेगा फायदा
पर्यटन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन के लिए अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह जॉयराइड ऐतिहासिक साबित होगी। इस नवाचार से जहां प्रदेश के टूरिज्म सेक्टर को फायदा मिलेगा, वहीं प्रदेश की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ होगी।
पर्यटन सर्किट बनाने की योजना
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि अभी प्रायोगिक तौर पर सम ढाणी, जैसलमेर से हेलीकॉप्टर जॉयराइड प्रारम्भ की गई है। इसकी सफलता के बाद राजस्थान के अन्य पर्यटन स्थलों को जोड़ते हुए हवाई मार्ग द्वारा पर्यटन सर्किट बनाने की महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि इस पर्यटन सर्किट में धार्मिक, वाइल्ड लाइफ एवं हैरिटेज सर्किट बनाए जाएंगे, जिससे देशी-विदेशी पर्यटकों को कम समय में अधिक पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने की सुविधा मिलेगी।
अभिनव पहल
आरटीडीसी के प्रबंध निदेशक विजयपाल सिंह ने कहा कि आरटीडीसी की ओर से पर्यटकों को अब तक सड़क वाहन एवं रेल के माध्यम से पर्यटन सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही थी, अब वायु मार्ग से पर्यटन की दिशा में भी यह अभिनव पहल की गई है।
Published on:
27 Dec 2022 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
