26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामूहिक विवाह सम्मेलनों में अब मौके पर बनेंगे मैरिज सर्टिफिकेट

सामूहिक विवाह सम्मेलनों में विवाह बंधनों में बंधने वालों को अब मैरिज सर्टिफिकेट (marriage certificate) के लिए नगर निगमों (Heritage Municipal Corporation) के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। हेरिटेज और जयपुर ग्रेटर नगर निगम सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन स्थल पर ही नवविवाहिताओं के मैरिज सर्टिफिकेट बनाएगा। इसके लिए दोनों नगर निगमों (Jaipur Greater Municipal Corporation) के रजिस्ट्रार ने आदेश जारी कर दिए है।

2 min read
Google source verification
सामूहिक विवाह सम्मेलनों में अब मौके पर बनेंगे मैरिज सर्टिफिकेट

सामूहिक विवाह सम्मेलनों में अब मौके पर बनेंगे मैरिज सर्टिफिकेट

सामूहिक विवाह सम्मेलनों में अब मौके पर बनेंगे मैरिज सर्टिफिकेट
- नगर निगम अधिकारी अब मौके पर जाकर करेंगे विवाह पंजीकरण
- हेरिटेज व जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने जारी किए आदेश
- नवविवाहित जोड़ों को नहीं काटने पड़ेंगे निगम के चक्कर

जयपुर। सामूहिक विवाह सम्मेलनों में विवाह बंधनों में बंधने वालों को अब मैरिज सर्टिफिकेट (marriage certificate) के लिए नगर निगमों (Heritage Municipal Corporation) के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। हेरिटेज और जयपुर ग्रेटर नगर निगम सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन स्थल पर ही नवविवाहिताओं के मैरिज सर्टिफिकेट बनाएगा। इसके लिए दोनों नगर निगमों (Jaipur Greater Municipal Corporation) के रजिस्ट्रार ने आदेश जारी कर दिए है, हालांकि सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन करने वालों को इसकी सूचना पहले नगर निगम को देनी होगी।

सामूहिक विवाह सम्मेलनों में ऑन द स्पॉट विवाह स्थल पर ही विवाह पंजीकरण करने की तैयारी को लेकर दोनों नगर निगमों के रजिस्ट्रारों ने सभी जोनों के उप रजिस्ट्रारों को आदेश जारी किए हैं। ग्रेटर निगम रजिस्ट्रार प्रदीप पारीक ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलनों की सूचना पर निगम की टीम विवाह स्थल पहुंचकर पंजीकरण करेंगे। इसके लिए आयोजन कर्ताओं की ओर से निगम को सूचना उपलब्ध करानी होगी। इसके बाद नगर निगम आयोजन कर्ताओं को विवाह पंजीयन के जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी उपलब्ध करा देगा। सामूहिक विवाह के समय विवाह आयोजन करने वालों को इन दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी। वहीं मौके पर ही नोटरी करवानी होगी। दस्तावेजों की पूर्ति होने के बाद मौके पर विवाह पंजीयन का काम हो सकेगा।

विवाह प्रमाण पत्र भी होगा तुरंत जारी
हेरिटेज नगर निगम रजिस्ट्रार विक्रम सिंह ने बताया की निगम क्षेत्र में सामूहिक विवाह सम्मेलन में निगम की टीम पहुंचेगी और वहीं पर नव दंपतियों का विवाह पंजीकरण किया जाएगा। इससे लोगों को राहत मिलेगी और लोगों को निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वहीं विवाह प्रमाण पत्र भी तुरंत जारी हो सकेगा।

पहले करना होगा आवेदन
सामूहिक विवाह सम्मेलनों में विवाह पंजीयन करवाने वालों को पहले विवाह स्थल पर आकर मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद विवाह पंजीयन अधिकारी विवाह स्थल पर जाकर विवाह पंजीयन कर सकेगा।

सिर्फ 50 रुपए चुकानी होगी शुल्क
सामूहिक विवाह सम्मेलनों में विवाह स्थलों पर मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आयोजकों को पहले सिर्फ 50 रुपए शुल्क देना होगा। हालांकि यह शुल्क विवाह पंजीयन अधिकारी के यात्रा आदि के लिए होगा। मैरिज सर्टिफिकेट की फीस अलग से देनी होगी।

यह होगा फायदा
शहर में कई समाज व संगठनों की ओर से हर साल सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है। इन सम्मेलनों में विवाह बंधन में बंधने वाले कई जोड़े शादी का कार्ड आदि नहीं छपवाते है, साथ ही पंडित आदि भी उनकी जान—पहचान के नहीं होते है। जबकि मैरिज सर्टिफिकेट के लिए शादी कार्ड की जरूरत पड़ती है, साथ ही पंडित का शपथ पत्र या दो गवाह के शपथ पत्र भी लगते है। ऐसे में सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी करने वालों को बाद में मैरिज सर्टिफिकेट बनवाते समय कई परेशानी उठानी पड़ती है।

शादी के लिए दूल्हा—दुल्हन को जो दस्तावेज सम्मेलन में शादी करने के लिए देने होते है, उन्हीें दस्तावेजों की एक सेट विवाह पंजीयन के लिए देना होगा, ऐसे में उन्हें अलग से दस्तावेजों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।