28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी व कांग्रेस विधायक के बीच बढ़ी तकरार! दूसरे दिन भी चला आरोप-प्रत्यारोप का दौर

Heritage Municipal Corporation : हैरिटेज नगर निगम की साधारण सभा में बीजेपी व कांग्रेस विधायक के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दूसरे दिन गुरुवार को भी दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा।

2 min read
Google source verification
gopal_sharma_rafik_khan.jpg

Jaipur News : हैरिटेज नगर निगम की साधारण सभा में बीजेपी व कांग्रेस विधायक के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दूसरे दिन गुरुवार को भी दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा। कांग्रेेस विधायक रफीक खान ने गुरुवार को दिन में प्रेसवार्ता कर कहा कि राष्ट्रगान का पूरा सम्मान करता हूं, जनता से जुड़े विषयों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी आरोप लगा रही है। वहीं बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने देर शाम प्रेसवार्ता कर रफीक खान पर जयपुर में दंगे भड़काने की कोशिश करने के आरोप लगाए।

यह भी पढ़ें : 'हैरिटेज' मीटिंग में मिनी पाकिस्तान और देशद्रोही जैसे बयानों ने मचाया तूफान, ढाई घंटे हुआ हंगामा



भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने हैरिटेज नगर निगम की बोर्ड बैठक में हुए घटनाक्रम को लेकर विधायक रफीक खान को जिम्मेदार ठहराया। शर्मा ने रफीक खान पर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को संरक्षण देने के आरोप लगाते हुए कहा कि रफीक ने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के खिलाफ कभी आवाज नहीं उठाई। जयपुर को न मिनी पाकिस्तान बनने दिया जाएगा और न ही किसी को जिन्ना बनने देंगे। लोकसभा चुनाव में शहर में दंगा होता है तो रफीक खान उसके जिम्मेदार होंगे। उन्होंने रफीक पर ड्रग्स, शराब कारोबार व अतिक्रमण को संरक्षण देने के भी आरोप लगाए। शर्मा ने कहा कि रामगंज, दिल्ली रोड क्षेत्र में लोग पलायन कर रहे हैं। मैंने निगम बैठक में शांति की अपील की थी।


यह भी पढ़ें : एक अस्पताल...उससे जुड़े दस अस्पताल...एक से दूसरे के चक्कर में मरीज घनचक्कर



रफीक खान ने कहा कि उनकी ओर से जनता से जुड़े विषयों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी विधायक ने राष्ट्रगान के अपमान को लेकर झूठे आरोप लगाए हैं। भाजपा पार्षदों ने हल्ला मचाया, जिससे हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। राष्ट्रगान चलाने से पहले हाउस को सावधान किया जाना जरूरी होता है, लेकिन ऐसा नहीं किया। राष्ट्रगान का पूरा सम्मान करता हूं। रिकॉर्डिंग निकलवाकर देखी जानी चाहिए। लगभग 82 पार्षदों ने एजेंडेे के खिलाफ हस्ताक्षर किए थे। वह कागज विधायक ने मेयर, सीओ को सौंपने की बजाय अपनी जेब में रख लिया। यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हनन है। जनहित से जुड़े विकास कार्यों पर चर्चा के लिए बैठक होती है।