15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्षों का इंतजार जल्द होगा खत्म, मिलेगी लोगों को राहत…

हैरिटेज नगर निगम के सिविल लाइन जोन के वार्ड 43 की सत्येंद्र कॉलोनी में 50 लाख रुपए की लागत से सीवरेज लाइन डाली जाएगी। हैरिटेज नगर निगम के सिविल लाइन जोन के वार्ड 43 की सत्येंद्र कॉलोनी में 50 लाख रुपए की लागत से सीवरेज लाइन डाली जाएगी। Heritage Municipal Corporation JMC development work करीब 1 किलोमीटर लंबी इस सीवर लाइन का रविवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास व महापौर मुनेश गुर्जर ने शिलान्यास किया।

less than 1 minute read
Google source verification
वर्षों का इंतजार जल्द होगा खत्म, मिलेगी लोगों को राहत...

वर्षों का इंतजार जल्द होगा खत्म, मिलेगी लोगों को राहत...

50 लाख की लागत से 1 किलोमीटर डाली जाएगी सीवर लाइन
- हेरिटज नगर निगम के सिविल लाइंस जोन क्षेत्र की सत्येंद्र कॉलोनी को मिलेगा फायदा
- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास व महापौर मुनेश गुर्जर ने किया शिलान्यास

जयपुर। हैरिटेज नगर निगम के सिविल लाइन जोन के वार्ड 43 की सत्येंद्र कॉलोनी में 50 लाख रुपए की लागत से सीवरेज लाइन डाली जाएगी। JMC development work करीब 1 किलोमीटर लंबी इस सीवर लाइन का रविवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास व महापौर मुनेश गुर्जर ने शिलान्यास किया। Heritage Municipal Corporationकार्यक्रम से पहले खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास व महापौर मुनेश गुर्जर को स्थानीय लोग मुख्य सड़क से सत्येंद्र कॉलोनी तक गाजे-बाजे के साथ बग्गी में बिठा कर लेकर आये।

इस मौके पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से विकास के कामों में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिविल लाइन जोन विकास के काम में नंबर वन है। महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि सत्येंद्र कॉलोनी की सीवरेज की बहुत पुरानी मांग को पूरा किया गया है । उन्होंने कहा है कि हमारा लक्ष्य है कि अंतिम छोर में बैठे गरीब व्यक्ति की मदद करना। उन्होंने कहा कि शहर में महापौर बनकर नहीं, लोगों की बेटी बनकर काम कर रही हूं। उन्होंने वार्ड के लोगों को विश्वास दिलाया कि किसी तरह की समस्या हो तो वह 24 घंटे में उनकी समस्या के समाधान के लिए तैयार हूं। इस अवसर पर महापौर की ओर से गोद ली गई बालिका इशिता का स्थानीय स्कूल संचालक अभिषेक जैन ने बालिका को कक्षा 12 तक निशुल्क पढ़ाने का संकल्प लिया।