17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पट्टे बांटने में लापरवाही तो कार्रवाई तय

प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) को लेकर सरकार की नाराजगी के बाद हैरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) प्रशासन भी हरकत में आ गया है। निगम आयुक्त अवधेश मीणा ने अफसरों को अधिक से अधिक पट्टे बांटने और एक फाइल एक टेबल पर अधिक दिन नहीं रोकने के निर्देश दिए हैै।

2 min read
Google source verification
पट्टे बांटने में लापरवाही तो कार्रवाई तय

पट्टे बांटने में लापरवाही तो कार्रवाई तय

पट्टे बांटने में लापरवाही तो कार्रवाई तय
— हेरिटेज नगर निगम आयुक्त ने दिए निर्देश
— फ्री होल्ड पट्टे व 69 ए के पट्टे बांटने में पीछे
— हेरिटेज नगर निगम ने अब तक बांटे 1576 पट्टे

जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) को लेकर सरकार की नाराजगी के बाद हैरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) प्रशासन भी हरकत में आ गया है। निगम आयुक्त अवधेश मीणा ने अफसरों को अधिक से अधिक पट्टे बांटने और एक फाइल एक टेबल पर अधिक दिन नहीं रोकने के निर्देश दिए हैै। साथ ही पट्टे बांटने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए है।

हेरिटेज नगर निगम ने पिछले पिछले ढाई माह में सिर्फ अब तक 1576 पट्टे ही बांटे है। जबकि नगर निगम का एक माह का टारगेट ही 2500 पट्टे बांटने का था। निगम सूत्रों की मानें तो जितने आवेदन आए है, उसके 20 फीसदी भी पट्टे जारी नहीं किए गए है। लोग अभियान में भी पट्टों के लिए चक्कर काट रहे है। हैरिटेज नगर निगम की बात करें तो सबसे खराब हाल सिविल लाइंस जोन क्षेत्र की है, जहां पिछले ढाई माह में सिर्फ 139 पट्टे ही जारी हो पाए है। वहीं मुख्यालय में भी सिर्फ 120 पट्टे ही जारी किए है। सिविल लाइंस जोन में पिछले ढाई माह में 997 आवेदन आए। इनमें 139 पट्टे भी सिर्फ कच्ची बस्ती श्रेणी में जारी किए गए है। वहीं किशनपोल जोन क्षेत्र में भी 398 पट्टे ही बंट पाए है। इन जोन में खुद यूडीएच मंत्री शिविर का दौरा कर चुके है। पट्टे नहीं बंटने पर राजस्व अधिकारी का तबादला भी कर चुके, वहीं उपायुक्त भी बदल चुके है, फिर भी अभियान गति नहीं पकड़ पा रहा है। हवामहल जोन में 490 पट्टे बंटे है, जबकि आदर्श नगर जोन में 429 पट्टे बांटे गए है। अब निगम आयुक्त ने कुछ उपायुक्तों को नोटिस जारी कर अभियान में पट्टे बांटने की गति धीमी होने को लेकर कारण पूछे है।