24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैरिटेज निगम उपचुनाव : इन्होंने दाखिल किए नामांकन

हैरिटेज नगर गिनम (Heritage Municipal Corporation) के दो वार्डों के उप चुनावों (Heritage Municipal Corporation by-election) के लिए 9 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें वार्ड 57 में 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि वार्ड 97 में पार्षद चुनाव के लिए 4 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है। हालांकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 13 दिसम्बर होने से कल प्रत्याशियों के मैदान में रहने की असली तस्वीर सामने आएगी।

2 min read
Google source verification
हैरिटेज निगम उपचुनाव : इन्होंने दाखिल किए नामांकन

हैरिटेज निगम उपचुनाव : इन्होंने दाखिल किए नामांकन

हैरिटेज निगम उपचुनाव : इन्होंने दाखिल किए नामांकन
— वार्ड 57 और वार्ड 97 में उपचुनाव
— असली तस्वीर कल होगी साफ

जयपुर। हैरिटेज नगर गिनम (Heritage Municipal Corporation) के दो वार्डों के उप चुनावों (Heritage Municipal Corporation by-election) के लिए 9 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें वार्ड 57 में 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि वार्ड 97 में पार्षद चुनाव के लिए 4 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है। हालांकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 13 दिसम्बर होने से कल प्रत्याशियों के मैदान में रहने की असली तस्वीर सामने आएगी।

हैरिटेज नगर निगम के वार्ड 57 और वार्ड 97 में उप चुनाव हो रहे है। इनमें वार्ड 57 अनुसूचित जाति की सीट आरक्षित है। इस पर पार्षद चुनाव के लिए कांग्रेस से महेश तंबाेली, भाजपा से हिमांशु कुमार ढलेत ने नामांकन भरा है, वहीं निर्दलीय के रूप में घनश्याम, शिवराज पचेरवाल और सुरेश कुमार वर्मा ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं वार्ड 97 अनुसूचित जाति की सीट है। इस पर भाजपा से प्रेम देवी और कांग्रेस से सुनीता ने नामांकन भरा है, जबकि भारती सिसोदिया और लीला देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। ऐसे में दोनों वार्डों में 9 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। हालांकि दोनों वार्डों में चुनाव के लिए मैदान में रहने वाले प्रत्याशियों की असली तस्वीर सोमवार को साफ होगी, सोमवार को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है, ऐसे में अगर नामांकन वापस लिया तो प्रत्याशियों की संख्या में अंतर आ सकता है। नामांकन वापस लेने के साथ ही चुनावी मुकाबला भी शुरू हो जाएगा। पार्षद प्रत्याशी वार्ड में चुनाव प्रचार शुरू कर देंगे।

चुनाव 21 दिसम्बर को
हैरिटेज नगर निगम के वार्ड 57 और वार्ड 97 में हाेने वाले उप चुनावों के लिए मतदान आगामी 21 दिसंबर काे होगा। इस दिन सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 23 दिसंबर काे हाेगी।