26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में यहां बिछेगा डेढ़ करोड़ का सीवरेज का जाल

Heritage Municipal Corporation जयपुर। हैरिटेज नगर निगम के सिविल लाइंस जोन क्षेत्र में करीब डेढ़ करोड़ रुपए में सीवरेज का जाल बिछेगा। Civil Lines Zone इसमें सीवर लाइन की मिसिंग लेन को जोड़ने के साथ कई कॉलोनियों में नई सीवर लाइन डाली जाएगी। ऐसे में वर्षों से परेशानी झेल रहे लोगों को Sewer Line राहत मिलेगी। कुछ जगहों पर निगम प्रशासन ने सीवर लाइन डालना भी शुरू कर दिया है।

2 min read
Google source verification
जयपुर में यहां बिछेगा डेढ़ करोड़ का सीवरेज का जाल

जयपुर में यहां बिछेगा डेढ़ करोड़ का सीवरेज का जाल

Heritage Municipal Corporation जयपुर। हैरिटेज नगर निगम के सिविल लाइंस जोन क्षेत्र में करीब डेढ़ करोड़ रुपए में सीवरेज का जाल बिछेगा। Civil Lines Zone इसमें सीवर लाइन की मिसिंग लेन को जोड़ने के साथ कई कॉलोनियों में नई सीवर लाइन डाली जाएगी। ऐसे में वर्षों से परेशानी झेल रहे लोगों को Sewer Line राहत मिलेगी। कुछ जगहों पर निगम प्रशासन ने सीवर लाइन डालना भी शुरू कर दिया है। हैरिटेज निगम के सिविल लाइंस जोन क्षेत्र में महापौर मुनेश गुर्जर का वार्ड भी शामिल है, वहीं इसमें कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी इसी जोन क्षेत्र में रहते है।

सिविल लाइंस जोन क्षेत्र शहर के पौश इलाकों में आता है, लेकिन इसके कुछ वार्डों में अभी भी सीवर लाइन नहीं डली है। वहीं कुछ जगहों पर सीवर लाइन डलने के बाद आबादी बसी है, वहां भी सीवर लाइन की मिसिंग लेन डालने के लिए निगम प्रशासन ने तैयारी की है। नगर निगम अधिकारियों की मानें तो सिविल लाइंस जोन क्षेत्र की कई कॉलोनियों में नई सीवर लाइन डालने का काम शुरू कर दिया गया है। कुछ दिन पहले महापौर मुनेश गुर्जर ने सत्येन्द्र कॉलोनी में नई सीवर लाइन डालने के काम का शिलान्यास किया है, जहां काम भी शुरू हो चुका हैं। वहीं जोन क्षेत्र के वार्ड 42 में फातमा कॉलोनी, तंवर कॉलोनी व मेहनत नगर में सीवर लाइन अब डाली जाएगी। इन कॉलोनियों में करीब 50 लाख रुपए खर्च कर सीवर लाइन डाली जाएगी।

महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि शहर में जिन वार्डों में सीवर लाइन नहीं है, वहां सीवर लाइन डालने का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ वार्डों में अन्य विकास के काम भी शुरू कर दिए गए है। पार्षद दशरथ सिंह शेखावत का कहना है कि सिविल जोन क्षेत्र में कई कॉलोनियों में सीवर लाइन नहीं है। वर्षों से यहां के लोग परेशान हो रहे है। अब इन कॉलानियों में सीवर लाइन डालने का काम शुरू कर दिया गया है।