13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heritage Municipal Corporation कचरा सड़क पर डाला तो होगा चालान

हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) महापौर मुनेश गुर्जर (Mayor Munesh Gurjar) ने शनिवार को शहर में सफाई व्यवस्था (Jaipur Cleaning system) का दौरा किया। महापौर ने दौरे की शुरुआत गोविंददेवजी मंदिर से की। महापौर ने करीब ढाई घंटे तक शहर में घूम कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया, इस दौरान जगह-जगह कचरा-गंदगी नजर आई।

2 min read
Google source verification
Heritage Municipal Corporation कचरा सड़क पर डाला तो होगा चालान

Heritage Municipal Corporation कचरा सड़क पर डाला तो होगा चालान

Heritage Municipal Corporation कचरा सड़क पर डाला तो होगा चालान

महापौर मुनेश गुर्जर ने हेरिटेज क्षेत्र की सफाई व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जयपुर। हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) महापौर मुनेश गुर्जर (Mayor Munesh Gurjar) ने शनिवार को शहर में सफाई व्यवस्था (Jaipur Cleaning system) का दौरा किया। महापौर ने दौरे की शुरुआत गोविंददेवजी मंदिर से की। महापौर ने करीब ढाई घंटे तक शहर में घूम कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया, इस दौरान जगह-जगह कचरा-गंदगी नजर आई। इस पर महापौर ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सात दिन में सफाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही 7 दिन बाद फिर दौरा करने की बात कही। इस दौरान सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने वालों के साथ अतिक्रमण मिला तो संबधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात भी कही। दौरे के दौरान सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिलने पर वार्ड 27 के सफाई निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। दौरे के दौरान पार्षद दशरथ सिंह सहित निगम अधिकारी मौजूद रहे।

महापौर मुनेश गुर्जर ने वार्ड संख्या 9 , 24, 27 व 28 में अधिकारियों के साथ दौरा कर सफाई व्यवस्थाओं के साथ अतिक्रमण व सड़कों की स्थिति का जायजा लिया। महापौर को जगह जगह अतिक्रमण मिले। इस पर उन्होंने दुकानदारों को सड़क सीमा में अतिक्रमण नहीं करने और दुकानदारों की सीमाएं निश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ठैलो और रेडी वालों के लिए स्थान का चयन कर शिफ्ट करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। महापौर ने दुकानदारों व थड़ी ठेले वालों को कचरा डस्टबिन में डालने के निर्देश दिए। कचरा सड़क पर डाला तो चालान की कार्रवाई की जाएगी।

टूटी सड़के होंगी ठीक
महापौर ने निगम अधिकारियों को टूटी सड़के ठीक करने के निर्देश दिए।

तालकटोरा का लिया जायजा
महापौर ने ताल कटोरा का जायजा लिया। उन्होंने तालकटोरा में गंदगी देख नाराजगी जताई। उन्होंने नगर निगम मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि तालकटोरा में तत्काल जला हुआ तेल डालकर मच्छरों की रोकथाम करें। इसके अलावा जोन के अधिशासी अभियंताओं को पाबंद किया है कि तालकटोरा में मकानों से बहने वाले नालों को तत्काल बंद करवाएं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग