16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heritage Municipal Corporation निर्माण कार्यो की कराएंगे थर्ड पार्टी से जांच

हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) क्षेत्र में अब विभिन्न निर्माण कार्यो की थर्ड पार्टी से जांच (construction works Third party inspection) करवाई जाएगी। इसके अलावा जियोटेक तथा फोटोग्राफी भी की जाएगी। नगर निगम आयुक्त अवधेश मीना ने निगम सभी जोन के अधिशाषी अभियन्ताओं के साथ बैठक लेकर हेरिटेज में संचालित विभिन्न तरह निर्माण कार्यो की समीक्षा की।

less than 1 minute read
Google source verification
Heritage Municipal Corporation निर्माण कार्यो की कराएंगे थर्ड पार्टी से जांच

Heritage Municipal Corporation निर्माण कार्यो की कराएंगे थर्ड पार्टी से जांच,Heritage Municipal Corporation निर्माण कार्यो की कराएंगे थर्ड पार्टी से जांच,Heritage Municipal Corporation निर्माण कार्यो की कराएंगे थर्ड पार्टी से जांच

निर्माण कार्यो की कराएंगे थर्ड पार्टी से जांच
— हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में निर्माण कार्यो की समीक्षा

जयपुर। हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) क्षेत्र में अब विभिन्न निर्माण कार्यो की थर्ड पार्टी से जांच (construction works Third party inspection) करवाई जाएगी। इसके अलावा जियोटेक तथा फोटोग्राफी भी की जाएगी।

नगर निगम आयुक्त अवधेश मीना ने मंगलवार को निगम सभी जोन के अधिशाषी अभियन्ताओं के साथ बैठक लेकर हेरिटेज में संचालित विभिन्न तरह निर्माण कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने स्वीकृत निर्माण कार्यो को तत्काल शुरू करने तथा जुलाई 2021 तक पूर्ण होने वाले कार्यो की 10 अक्टूबर तक बिल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने अधिशाषी अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि शहर की कोई भी क्षेत्र सीवरेज से वंचित नही रहे। इसके लिए सीवरेज डालने की कार्य योजना तैयार करें।

आयुक्त ने शहर में रोड रिपेयर, पेंचवर्क कार्यो की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि तत्काल टेंर जारी करने, वार्डों में स्वीकृत वार्ड पार्षद कार्यालय का निर्माण शुरू कराने, जलमहल में जाने वाले गन्दे पानी की उचित निकासी करने, जामडोली कानोता बांध में जाने वाले गन्दे पानी को शुद्धिकरण के लिए एसटीपी बनाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये।