25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्वान पालना हुआ महंगा, चुकाने होंगे 500 रुपए

Heritage Municipal Corporation जयपुर। शहर में बढ़ रही श्वान द्वारा लोगों को काटने की घटनाओं के बीच हैरिटेज नगर निगम ने श्वान पंजीयन शुल्क बढ़ा दिया है। dog registration fee अब लोगों को प्रति श्वान 15 रुपए की बजाय 500 रुपए सालाना पंजीयन शुल्क चुकाना होगा। शुल्क बढ़ोतरी के आदेश निगम आयुक्त अवधेश मीना ने शुक्रवार को जारी कर दिए है।

less than 1 minute read
Google source verification
श्वान पालना हुआ महंगा, चुकाने होंगे 500 रुपए

श्वान पालना हुआ महंगा, चुकाने होंगे 500 रुपए

Heritage Municipal Corporation जयपुर। शहर में बढ़ रही श्वान द्वारा लोगों को काटने की घटनाओं के बीच हैरिटेज नगर निगम ने श्वान पंजीयन शुल्क बढ़ा दिया है। dog registration fee अब लोगों को प्रति श्वान 15 रुपए की बजाय 500 रुपए सालाना पंजीयन शुल्क चुकाना होगा। शुल्क बढ़ोतरी के आदेश निगम आयुक्त अवधेश मीना ने शुक्रवार को जारी कर दिए है।
शहर में श्वानों को लोग घरों में पालते है, लेकिन उनका पंजीयन नहीं करा रहे है। नगर निगम भी श्वानों के पंजीयन को लेकर कोई सख्ती नहीं करता है। इससे शहर में आए दिन श्वानों के काटने से बच्चों के घायल होने की घटनाएं सामने आ रही है। अब निगम ने प्लान बनाया है कि श्वान पालने वालों पर सख्ती की जाए।

यूडी टैक्स व पंजीयन शुल्क जमा कराने के लिए शिविर 22 मार्च से
जयपुर। हैरिटेज नगर निगम की ओर से विवाह स्थलों के बकाया नगरीय विकास कर (यूडी टैक्स) और पंजीयन शुल्क जमा कराने के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर निगम मुख्यालय सहित सभी जोन कार्यालयों में 22 मार्च से 24 मार्च तक लगाए जाएंगे। इसके लिए निगम आयुक्त अवधेश मीना ने सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश जारी कर दिए गए है। आयुक्त अवधेश मीना ने बताया कि हैरिटेज निगम क्षेत्र में स्थित विवाह स्थलों पर बकाया नगरीय विकास कर व विवाह शुल्क जमा कराने के लिए जोनवार 22 से 24 मार्च तक जोन कार्यालयों में शिविर का आयोजन किए जाएंगे। उपायुक्त राजस्व सोहन राम चौधरी ने बताया कि जोन उपायुक्त विवाह स्थलों के बकाया नगरीय विकास कर वसूली के लिए विवाह स्थलों के मालिकों व मैनेजरों से संपर्क कर शिविर के संबंध में जानकारी देंगे और नगरीय विकास कर जमा करने की कार्रवाई करेंगे।