
बॉलीवुड नाइट में देर रात तक डटे रहे महापौर—अफसर
बॉलीवुड नाइट में देर रात तक डटे रहे महापौर—अफसर
— जयपुर समारोह के तहत आमेर के नवलखा स्टेडियम में कार्यक्रम
— सिटी पैलेस में सांस्कृतिक संध्या कल
— जलमहल पर होगा लाफ्टर शो 17 दिसंबर को
जयपुर। जयपुर समारोह (Jaipur Festival 2021) के तहत नगर निगम हैरिटेज (Heritage Municipal Corporation) की ओर से सोमवार को आमेर के नवलखा स्टेडियम में बॉलीवुड नाइट (bollywood night) का आयोजन किया गया। इसमें बॉलीवुड के कलाकारों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर मुनेश गुर्जर ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज अनवर इस्लाम ने शानदार गीत के साथ किया। बॉलीवुड नाइट में मोहसिन खान, अफसर अली, रहमान अली ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरी। कार्यक्रम में जहां इंडियन आइडियल के सवाई भट्ट ने बेहतरीन प्रस्तुति दी, वहीं पीयूष पंवार ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में दंगल मूवी फेम सरवर खान और सरताज खान ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। संचालन सिद्धार्थ जैन ने किया। कार्यक्रम में नगर निगम हैरिटेज के आयुक्त अवधेश मीणा व अतिरिक्त आयुक्त सत्तार खान, उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार सहित कई अधिकारी और विभिन्न वार्डों के पार्षद मौजूद रहे।
सिटी पैलेस में सांस्कृतिक संध्या
जयपुर स्थापना समारोह के तहत मंगलवार को सिटी में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। 17 दिसंबर को जलमहल की पाल पर लाफ्टर नाइट आयोजित की जाएगी। निगम हैरिटेज के अतिरिक्त आयुक्त सत्तार खान ने बताया कि 14 दिसंबर को सिटी पैलेस में शाम 6 बजे से हैरिटेज सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें लोक कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोक संस्कृति पर आधारित डांस एवं लोकगीतों की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि 17 दिसंबर को जलमहल की पाल पर लाफ्टर नाइट आयोजित की जाएगी।
Updated on:
13 Dec 2021 10:25 pm
Published on:
13 Dec 2021 10:23 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
