
जल्द होगी हैरिटेज निगम की साधारण सभा, ये नया अपटेड... पढ़िए खबर
Heritage Municipal Corporation Jaipur जयपुर। हैरिटेज नगर निगम की साधारण सभा (बोर्ड बैठक) का मामला फिर गर्मा गया है। भाजपा और कांग्रेसी पार्षदों के बाद अब शहर के विधायकों ने भी General Assembly इस मामले को लेकर नाराजगी जताई है। ऐसे में अब जल्द ही हैरिटेज नगर निगम की साधारण सभा होने की उम्मीद जगी है।
हैरिटेज नगर निगम का गठन हुए 17 माह से अधिक हो चुके है, लेकिन अब तक पिछले साल सिर्फ एक ही बोर्ड बैठक हुई है, यह बैठक भी बजट बैठक हुई थी, इसके बाद एक भी बोर्ड बैठक नहीं हुई है। बोर्ड बैठक बुलाने की मांग को लेकर भाजपा पार्षद महापौर मुनेश गुर्जर और निगम आयुक्त अवधेश मीना को प्रस्ताव भी सौंप चुके है। वहीं भाजपा पार्षदों ने कोर्ट जाने की तैयारी भी की है। इस बीच अब शहर के विधायक भी बोर्ड बैठक नहीं हेाने को लेकर नाराजगी जता रहे है। मंत्री व सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतापसिंह खाचरियावास ने बोर्ड बैठक नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई है। खाचरियावास का कहना है कि बोर्ड बैठक होनी चाहिए। बिना बोर्ड बैठक के बजट पास किया जाए, मैं इसके सख्त खिलाफ हूं। बोर्ड बैठक बुलाने को लेकर खाचरियावास ने जल्द ही शहर के विधायकों के साथ पार्षद दल की बैठक बुलाने की बात कही है।
पार्षदों में आक्रोश
हैरिटेज नगर निगम में साधारण सभा की बैठक नहीं होने को लेकर भाजपा के साथ कई कांग्रेसी पार्षदों में भी आक्रोश है। साधारण सभा की बैठक नहीं बुलाने की मांग को लेकर हेरिटेज में एक तिहाई पार्षदों ने महापौर और आयुक्त को ज्ञापन सौंप चुके है। ज्ञापन की तय अवधी समाप्त हाेने के बावजूद बाेर्ड बैठक नहीं बुलाने को लेकर अब पार्षदों में आक्रोश नजर आ रहा है। पार्षद कुसुम यादव का कहना है कि नियमानुसार एक तिहाई पार्षदों के मांग करने पर महापौर काे 7 दिन के भीतर विशेष बैठक बुलानी हाेती है। महापौर बैठक बुलाने में विफल रहती है तो 10 दिन के भीतर आयुक्त को बैठक बुलानी होती है।
Published on:
18 Apr 2022 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
