
'माननीय' स्वीच ऑन करें तो जनता को मिले उजाला
'माननीय' स्वीच ऑन करें तो जनता को मिले उजाला
— हेरिटेज नगर निगम ने लाखों खर्च कर लगाई हाईमास्ट लाइटें
— उद्घाटन के इंतजार में बंद पड़ी है लाइटें
जयपुर। राजधानी में ही 'अंधेर नगरी, चौपट राजा' वाली कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है। हेरिटेज नगर निगम ने लाखों रुपए खर्च कर करीब 34 हाईमास्ट लाइटें लगा तो दी, लेकिन 'माननीय' (विधायक) के स्वीच आॅन करने के इंतजार में ये लाइटें अभी बंद पड़ी है। 'माननीय' अगर थोड़ा सा समय इनके लिए निकाल लें और इनका उद्घाटन कर दें तो लोगों को राहत मिले।
हेरिटेज नगर निगम ने करीब एक करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च कर हवामहल, किशनपोल और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्रों में करीब 34 हाईमास्ट लाइटें लगाई, लेकिन ये उद्घाटन के इंतजार में बंद पड़ी है। नगर निगम प्रशासन की मानें तो विधायकों को इन लाइटों का उद्घाटन करना है, इसके लिए कई बार विधायकों से आग्रह भी किया जा चुका है, लेकिन 'माननीयों' को समय मिले तो ये लाइटें चालू हो पाए। इनमें अधिकतर लाइटें ऐसी जगह है, जहां भीड़भाड़ वाला क्षेत्र और पर्यटक स्थल है। कुछ लाइटें पार्कों व मंदिरों के बाहर है, जहां देर शाम तक लोगों की आवाजाही रहती है, लेकिन हाइमास्ट लाइटें लगी होने के बाद भी वहां अंधेरा कायम है।
नई हाइमास्ट लाइटों को उद्घाटन का इंतजार
1. आमेर विधानसभा क्षेत्र — दशहरा मैदान, नौलखा स्टेडियम, कनक घाटी, नाई की थड़ी चौराहा
2. हवामहल विधानसभा क्षेत्र — भौम्या बस्ती शास्त्री नगर, गुजराती पार्क, गौरी पार्क, गढ़ गणेश मंदिर, शिव मंदिर, गांधी पार्क जलमहल, करबला, रामगढ़ मोड़, ग्राउंड, शिवाजी पार्क, सीताराम मंदिर, काले हनुमानजी मंदिर, हरिजन बस्ती, लाल मस्जिद दिल्ली रोड, बांस की पुलिया, पौंड्रिक पार्क, झूलेलाल मंदिर, गणगौरी बाजार चौराहा, बरियों का बाग, ईदगाइ के पास
3 . किशनपोल विधानसभा क्षेत्र — जालूपुरा हमीद नगर, दर्वेश नगर, दरबार स्कूल चौक, अजमेरी गेट
4. आर्दश नगर विधानसभा क्षेत्र — बच्चा पार्क घाटगेट रोड, दीपक मार्ग आदर्श नगर, चित्रकूट पार्क जवाहर नगर, जवाहर नगर पार्क आदर्श नगर, सूर्या सिटी जामडोली और महावर कॉलोनी जामडोली
Published on:
22 Jul 2021 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
