26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब निगम अफसर करेंगे इंदिरा रसोइयों की जांच

राज्य सरकार की 8 रुपए में लोगों को भोजन कराने की महत्वाकांशी योजना Indira Rasoi राजधानी में ही सफल नहीं हो पा रही है। अब हैरिटेज नगर निगम ने इन इंदिरा रसोइयों में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए सुविधाओं पर फोकस कर दिया है। इसके लिए Heritage Municipal Corporation निगम प्रशासन ने अफसरों को इंदिरा रसोइयों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। राज्य सरकार की 8 रुपए में लोगों को भोजन कराने की महत्वाकांशी योजना Indira Rasoi राजधानी में ही सफल नहीं हो पा रही है। अब हैरिटेज नगर निगम ने इन इंदिरा रसोइयों में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए सुविधाओं पर फोकस कर दिया है। इसके लिए Heritage Municipal Corporation निगम प्रशासन ने अफसरों को इंदिरा रसोइयों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। ये अधिकारी हर सप्ताह इन इंदिरा रसोइयों का निरीक्षण करेंगे और वहां सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।

इंदिरा रसोई योजना राजधानी में ही सफल नहीं होने चिंतित हैरिटेज नगर निगम प्रशासन ने अपने क्षेत्र में स्थित सभी इंदिरा रसोइयों का निरीक्षण करवाया। इस पर इंदिरा रसोइयों की सुविधाओं की सच्चाई सामने आ गई। हैरिटेज नगर निगम अधिकारियों के अनुसार निरीक्षण के दौरान वहां गंदगी पाई गई, साथ ही कई कमियां भी मिली। वहां पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिली। इससे लाभार्थी परेशान हो रहे है। इसके बाद निगम प्रशासन ने सभी इंदिरा रसोइयों की नियमित मॉनिटरिंग कराने के लिए अफसरों की जिम्मेदारी तय की है। अब सभी जोन उपायुक्त नियमित हर सप्ताह में इन इंदिरा रसोइयों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद इसकी नियमित हर सप्ताह रिपोर्ट तैयार कर निगम प्रशासन को सौंपेंगे।

अफसर ये करेंगे जांच
— इंदिरा रसोइयों में लाभार्थियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच करेंगे
— वहां पानी की पर्याप्त व्यवस्था है या नहीं इसकी मॉनिटरिंग करेंगे
— इंदिरा रसोइयों में लाइट व वाटर कुलर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे
— नियमित साफ—सफाई भी सुनिश्चित कराएंगे
— इसके अलावा वहां कुर्सी, बोर्ड, बैनर व गार्ड आदि की व्यवस्था भी कराएंगे