30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

34 अफसरों को दी सफाई की मॉनिटरिंग, देखिए शहर के हाल

Heritage Municipal Corporation जयपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर हैरिटेज नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी, लेकिन निगम कार्मिकों की उदासिनता के चलते धरातल पर तैयारी का असर नजर नहीं आ रहा है। Swachh Survekshan 2022 निगम प्रशासन ने 6 दिन पहले 34 असफरों को शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के साथ मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन उसका असर अभी वार्डों में देखने को नहीं मिल रहा है।

2 min read
Google source verification
34 अफसरों को दी सफाई की मॉनिटरिंग, देखिए शहर के हाल

34 अफसरों को दी सफाई की मॉनिटरिंग, देखिए शहर के हाल

Heritage Municipal Corporation जयपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर हैरिटेज नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी, लेकिन निगम कार्मिकों की उदासिनता के चलते धरातल पर तैयारी का असर नजर नहीं आ रहा है। Swachh Survekshan 2022 निगम प्रशासन ने 6 दिन पहले 34 असफरों को शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के साथ मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन उसका असर अभी वार्डों में देखने को नहीं मिल रहा है।

नगर निगम आयुक्त अवधेश मीना ने एक आदेश जारी कर वार्ड-वाईज 34 अधिकारियों की सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए ड्यूटी लगाई है। एक उपायुक्तों को तीन—तीन वार्डों की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें संबंधित जोन के मुख्य सफाई निरीक्षक व वार्ड सफाई निरीक्षक से वार्ड में सफाई कार्य करवाया जाना सुनिश्चित करने के साथ आवंटित वार्डो में रोटेशन वाईज नियमित रूप से प्रतिदिन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करना है। इतना ही इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट भी निर्धारित फॉर्मेट में भरकर संबंधित जोन उपायुक्तों को सौंपनी है, लेकिन आदेश के 6 दिन बाद भी धरातल पर कोई मॉनिटरिंग नहीं हो रही है। शहर में जगह—जगह कचरे—गंदगी के ढेर लगे हुए है। वार्डों में सफाई नहीं हो पा रही है।

ये दी है जिम्मेदारी
— वार्ड के सफाई कर्मचारियों की उपस्थित चैक करना
— सफाई कर्मचारियों से निर्धारित ड्रेस, पहचान पत्र, मास्क, दस्ताने के साथ ड्यूटी पर कार्य करवाना
— वार्ड में सभी प्रमुख स्थानों, सड़को की नियमित रूप से सफाई करवाना
— वार्ड में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण गाडियां, हूपरों का निरीक्षण
— सार्वजनिक सड़कों, खाली भूखण्डों, प्लाटों पर सीएण्डडी वेस्ट को हटवाना
— मुख्य बाजारों में दुकानों में कचरा पात्र रखवाया जाना
— वार्ड में स्थित छोटी नालियों की उचित रख-रखाव व सफाई करवाना
— वार्ड में शौचालयों की साफ-सफाई करवाना
— मुख्य सड़क के मध्य में स्थित डिवाईडर के दोनों ओर साफ सफाई करवाना
— वार्ड में ओपन कचरा डिपो से कचरा हटवाना
— वार्ड में स्थित दुकानदारों, थडी ठेले, फुटकर व्यावसायिक को पॉलिथीन कैरी बैग के उपयोग नहीं करने के लिए समझाईश करना
— वार्ड मे आवारा पशुओं को पकडवाने के लिए कार्रवाई करना
— फल मण्डी, सब्जी मण्डियों में साफ सफाई करवाना

Story Loader