
केन्द्र से आई टीम जयपुर में घूम रही गली—गली, हमारे दावों का कर रही आकलन,केन्द्र से आई टीम जयपुर में घूम रही गली—गली, हमारे दावों का कर रही आकलन,केन्द्र से आई टीम जयपुर में घूम रही गली—गली, हमारे दावों का कर रही आकलन
SWACHH SURVEKSHAN 2022 जयपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर शहर की असली परीक्षा शुरू हो गई है। सफाई की सच्चाई जांचने के लिए केंद्रीय टीम शहर में पहुंच गई। cleanliness survey 2022 टीम ने मंगलवार काे हैरिटेज नगर निगम के सिविल लाइन जाेन के कई वार्डों में घूमकर सर्वे कार्य शुरू किया, Heritage Municipal Corporation Jaipur इस दौरान जगह—जगह से फोटो लिए और लोगों से बातचीत भी की। हालांकि सर्वे पूरी तरह गुप्त रखा जा रहा है। इस बार नगर निगम अधिकारियों को भी टीम के सर्वे की जानकारी नहीं दी जा रही है। इसके अलावा जयपुर ग्रेटर निगम क्षेत्र के भी कई वार्डों में घूमकर टीम ने दौरा किया।
सर्वे के प्रथम चरण में टीम ने सफाई काे लेकर लाेगाें से पूछताछ करने के साथ क्षेत्र में जगह—जगह घूमकर सफाई व्यवस्था के फोटो लिए। गली—मोहल्लों में सफाई, कचरा डिपाे, डाेर टू डाेर कचरा संग्रहण, डस्टबिन रखने काे लेकर भी लोगों से पूछताछ की। टीम सदस्यों ने पिछले दो दिन से शहर में कई वार्डों में घूमकर सफाई व्यवस्था जांच रही है, वहीं डोर—टू—डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को लेकर भी जानकारी जुटा रही है। इसके लिए टीम सदस्य धरातल पर पहुंच रहे है और लोगों से भी फीडबैक ले रहे है।
दिल्ली से मिल रही लोकेशन
केन्द्रीय टीम को दिल्ली से गुगल मैप के अनुसार क्षेत्र में जाने के निर्देश मिलने के बाद वार्ड में पहुंच रही है। टीम सदस्यों ने मंगलवार काे हैरिटेज निगम के वार्ड 47, 48 और 52, 54 का दाैरा कर सर्वे किया।
8 से 10 सदस्यीय टीम कर रही दौरा
शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर आई टीम में 8 से 10 सदस्य शामिल है, ये टीम सदस्य अलग—अलग जगहों पर जाकर सफाई की सच्चाई देख रहे है।
Published on:
19 Apr 2022 08:01 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
