जयपुर। हेरिटेज नगर निगम के अफसर राजस्व वसूली में फिसड्डी साबित हो रहे है। अब इन्हें 36 में 37 करोड़ रुपए वसूल करने का टारगेट मिल गया है। महापौर मुनेश गुर्जर ने गुरुवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व वसूली को लेकर दो टूक कह दिया, तय टारगेट पूरा नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई होगी।
महापौर ने बैठक में राजस्व अधिकारियों को नगरीय विकास कर के पेटे 37 करोड़ रुपए 36 दिन में वसूलने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि अधिकारियों को 2022-23 में नगरीय विकास कर के पेटे वसूले जाने वाले 55 करोड़ राजस्व में अब तक 18 करोड़ रुपए वसूल कर 32.57 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर पाए है। अब तय लक्ष्य हासिल नहीं करने वाले अफसरों और ढिलाई बरतने पर अप्रैल माह में उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। काम नहीं करने वाले अफसरों को निगम से विदा भी किया जा सकता है। बैठक में उपायुक्त राजस्व सरोज ढाका, राजस्व अधिकारी गजेन्द्र छाबड़ा, टीना शर्मा, सलीम, चैतन जैन सहित राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।