scriptHeritage Nagar Nigam Jaipur Action Against Encroachment | राजस्थान के इस शहर के बरामदों में दुकानें, बाजार में लगा रहता है जाम | Patrika News

राजस्थान के इस शहर के बरामदों में दुकानें, बाजार में लगा रहता है जाम

locationजयपुरPublished: Mar 12, 2023 03:28:14 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

Jaipur City : जयपुर के बाजारों के बरामदों में 'दुकानें' सज रही है, वहीं सड़क भी अतिक्रमण है। निगम दस्ता बाजारों में घूम रहा है।

राजस्थान के इस शहर के बरामदों में दुकानें, बाजार की सड़क पर लगा रहता है जाम
राजस्थान के इस शहर के बरामदों में दुकानें, बाजार की सड़क पर लगा रहता है जाम

जयपुर। परकोटा क्षेत्र के बाजारों के बरामदे हैरिटेज नगर निगम की लाख कोशिश के बाद भी खाली नहीं हो पा रहे है। बरामदों में 'दुकानें' सज रही है, वहीं सड़क भी अतिक्रमण की भेंट चढ़ी हुई है। निगम दस्ता बाजारों में घूम रहा है, हालांकि कार्रवाई के नाम पर सामान जब्त भी कर रहा है, लेकिन ढाई माह बाद भी बाजार और बरामदे अतिक्रमण से मुक्त नहीं हो पा रहे है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.