जयपुरPublished: Mar 12, 2023 03:28:14 pm
Girraj Sharma
Jaipur City : जयपुर के बाजारों के बरामदों में 'दुकानें' सज रही है, वहीं सड़क भी अतिक्रमण है। निगम दस्ता बाजारों में घूम रहा है।
जयपुर। परकोटा क्षेत्र के बाजारों के बरामदे हैरिटेज नगर निगम की लाख कोशिश के बाद भी खाली नहीं हो पा रहे है। बरामदों में 'दुकानें' सज रही है, वहीं सड़क भी अतिक्रमण की भेंट चढ़ी हुई है। निगम दस्ता बाजारों में घूम रहा है, हालांकि कार्रवाई के नाम पर सामान जब्त भी कर रहा है, लेकिन ढाई माह बाद भी बाजार और बरामदे अतिक्रमण से मुक्त नहीं हो पा रहे है।