29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur 3 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा, भारी पुलिस जाप्ते के बीच निगम ने चलाया बुलडोजर

Jaipur City: राजधानी जयपुर के इकोलोजिकल जोन क्षेत्र में हैरिटेज नगर निगम की करीब 3 बीघा जमीन पर दीवारें खडी कर कब्जा कर लिया गया। शिकायत के बाद नगर निगम प्रशासन मौके पर पहुंचा तो वहां बिल्डिंग मैटेरियल की 'दुकान' चलती मिली।

2 min read
Google source verification
Jaipur 3 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा, भारी पुलिस जाप्ते के बीच निगम ने चलाया बुलडोजर

Jaipur 3 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा, भारी पुलिस जाप्ते के बीच निगम ने चलाया बुलडोजर

जयपुर। राजधानी जयपुर के इकोलोजिकल जोन क्षेत्र में हैरिटेज नगर निगम की करीब 3 बीघा जमीन पर दीवारें खडी कर कब्जा कर लिया गया। शिकायत के बाद नगर निगम प्रशासन मौके पर पहुंचा तो वहां बिल्डिंग मैटेरियल की 'दुकान' चलती मिली। इस पर निगम प्रशासन ने भारी पुलिस जाप्ते के बीच बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त किया।

उपायुक्त सतर्कता एस के मेहरानिया ने बताया कि इकोलोजिकल जोन में चारागाह की 3 बीधा सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण की सूचना प्राप्त हुई थी। दिल्ली रोड स्थित सीआरपीएफ की मानबाग चौकी के पास एक निजी व्यक्ति ने हैरिटेज निगम की उक्त सरकारी भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर रखा था, यहां 5—5 फीट की दीवारें बना ली गई। आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देश पर सर्तकता शाखा ने पुलिस जाप्ता के साथ मानबाग क्षेत्र में लगभग 3 बीघा सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन के जरिये ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर हटाया। इस दौरान मौके पर बिल्डिंग मैटेरियल का सामान भी जब्त किया गया।

23 किलो पॉलीथिन जब्त, 46 हजार जुर्माना वसूला
इधर त्योहारी सीजन में हैरिटेज नगर निगम की सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। निगम ने शहर के बाजारों में एक दिन पहले ही 23 किलो से अधिक पॉलीथिन जब्त की। इस दौरान 46 हजार से अधिक का जुर्माना वूसल किया। निगम आयुक्त राजेन्द्र सिंह ने बताया कि उपायुक्त स्वास्थ्य नूर मोहम्मद के निर्देशन में स्वास्थ्य दस्ते की ओर से पॉलीथिन के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ेंं : जयपुर में तारे होंगे जमीं पर, बाजार में समुद्र मंथन

कार्रवाई जारी रहेगी
स्वास्थ्य दस्ते ने बुधवार को सिंगल यूज प्लाास्टिक के विरूद्ध कार्रवाई कर व्यापारियों से 46 हजार 200 रुपए कैरिंग चार्ज वसूल किया, जबकि 23 किलो 300 ग्राम पॉलीथिन की जब्ती की कार्रवाई की गई। शेखावत ने बताया की स्वास्थ्य दस्ते की ओर से पॉलीथिन के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे शहर मेें निरंतर बढते पॉलीथिन के उपयोग को कम किया जा सकें।