18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेयर के आदेश के अगले दिन ही मैदान में उतरे अफसर, 9 संपत्तियां कर डाली कुर्क

Heritage Nagar Nigam : हेरिटेज नगर निगम के अफसरों ने बकाया नगरीय विकास कर (यूडी टैक्स) वसूली को लेकर शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की।

less than 1 minute read
Google source verification
मेयर के आदेश के अगले दिन ही मैदान में उतरे अफसर, 9 संपत्तियां कर डाली कुर्क

मेयर के आदेश के अगले दिन ही मैदान में उतरे अफसर, 9 संपत्तियां कर डाली कुर्क

जयपुर। हेरिटेज नगर निगम के अफसरों ने बकाया नगरीय विकास कर (यूडी टैक्स) वसूली को लेकर शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। निगम अफसरों ने 9 संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई की, वहीं 31 लाख रुपए वसूल किए।

हेरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर एक दिन पहले ही बकाया यूडी वसूली को लेकर अफसरों को टारगेट दिए थे, इसके बाद निगम अफसरों ने 24 घंटे में ही हवामहल-आमेर जोन और किशनपोल जोन में बड़े डिफाल्टरों से यूडी टैक्स के पेटे 31 लाख रुपए वसूल किए, इसके साथ ही दोनों जोन क्षेत्र में 9 सम्पतियां भी कुर्क कर दी।

महापौर गुर्जर ने बताया कि बकायादारों की ओर से नगरीय विकास कर चुकाने से मना करने पर हवामहल-आमेर में 4 सम्पतियों व किशनपोल जोन में 5 सम्पतियों को कुर्क किया गया। हवामहल-आमेर जोन उपायुक्त दिलीप शर्मा के निर्देशन में 78 आमेर रोड, इस्लामी जिलामी होटल, कर्बला चौराहा के अलावा जाजोलाई की तलाई, नाई की थड़ी और कुण्डा दिल्ली रोड पर बकायादारों की संपत्तियों को कुर्की की कार्रवाई की गई। वहीं किशनपोल जोन के उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में 5 बकायादारों की सम्पतियों को कुर्क किया, इनमें बालाजी इंटरनेशनल सर्विस, गणपति प्लाजा के पीछे, वंदनापत, स्टेशन रोड, शेखावाटी कॉॅम्पलेक्स स्थित ट्रोलर्स मार्किटिंग, नीलकमल के्टर्स एंड पिंस और ललिता देवी, मयूर टॉवर स्थित सम्पतियों पर कुर्की की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़े : पानी का शटडाउन, तीन दिन शहर में सिर्फ 82 एमएलडी ही मिल पाएगा पेयजल

ये अधिकारी रहे मौजूद
यह कार्रवाई हवामहल-आमेर जोन से राजस्व अधिकारी टीना शर्मा व किशनपोल जोन से राजस्व अधिकारी हाजी सलीम खान आदि की मौजूदगी में की गई।