
बेरोजगारों के लिए खुश खबर, 455 डेयरी बूथों के लिए निकाली लॉटरी
जयपुर। हैरिटेज नगर निगम ने गुरुवार को 455 डेयरी बूथों के लिए लॉटरी निकाली। 455 डेयरी बूथों के लिए चार गुणा 1820 सफल आवेदकों की लॉटरी निकाली है। यह लॉटरी आयुक्त विश्राम मीणा की अध्यक्षता में आवंटन समिति के सदस्यों के सामने निकाली गई।
उपायुक्त राजस्व प्रथम सरोज ढाका ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में नए डेयरी बूथ आवंटन के लिए 455 डेयरी बूथ स्थल के चार गुणा 1820 सफल आवेेदकों की लाॅटरी निकाली गई। डेयरी बूथ की लाॅटरी के बाद सफल आवेदकों के दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम जारी किया जा रहा है। दस्तावेज सत्यापन का काम पूरा होने के बाद सफल आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
बैठक में मौजूद रहे
लॉटरी निकालने के दौरान आंवटन समिति के सदस्य अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहम्मद अबुबक्र, साहिल राजा (एसीपी ट्रेफिक), उपायुक्त राजस्व प्रथम सरोज ढाका, राजस्व अधिकारी चेतन कुमार जैन व रीको, हाउसिगं बोर्ड और जेडीए से प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Updated on:
20 Apr 2023 08:27 pm
Published on:
20 Apr 2023 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
