14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

हैरिटेज नगर निगम में गमाई सियासत, अब भाजपा पार्षद भी हुए लामबंद

jaipur Nagar Nigam : हैरिटेज नगर निगम में गमाई राजनीति के बीच अब साधारण सभा बड़ा मुद्दा बनती जा रही है। साधारण सभा बुलाने की मांग को लेकर भाजपा पार्षद भी एकजुट हो गए है।

Google source verification

जयपुर। हैरिटेज नगर निगम में गमाई राजनीति के बीच अब साधारण सभा बड़ा मुद्दा बनती जा रही है। साधारण सभा बुलाने की मांग को लेकर भाजपा पार्षद भी एकजुट हो गए है। भाजपा पार्षदों ने शुक्रवार को निगम मुख्यालय में बैठक कर साधारण सभा बुलाने की मांग को लेकर पत्र लिया, इस पर करीब 35 से अधिक भाजपा पार्षदों ने साइन किए। इसके बाद सभी पार्षदों ने महापौर मुनेश गुर्जर के नाम उनके कार्यालय में पत्र सौंपा।

हैरिटेज निगम में एक तरफ कांग्रेसी पार्षद साधारण सभा की बैठक बुलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। साधारण सभा के मुद्दें को लेकर कांग्रेसी पार्षदो ने एक-एक पार्षद के घर जाकर बैठक बुलाने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करवाने की शुरूआत की। वहीं दूसरी तरफ आज हैरिटेज नगर निगम में बीजेपी के पार्षदों ने भी एकजुट होकर खुलकर मैदान में एकजुट होने के संकेत दे दिए हैं।

महापौर ने सीएम को लिखा पत्र
महापौर मुनेश गुर्जर ने भी पार्षदों के लामबद होने की स्थिति को देखते हुए संचालन समितियों के गठन करने को लेकर सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। इससे एक दिन पहले महापौर ने पार्षदों की मीटिंग कर उनका मन भी टटोला। महापौर ने सीएम के अलावा यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और मंत्री महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास और विधायक रफीक खान, अमीन कागजी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने संचालन समितियों का जल्द गठन करने की मांग की है।

पत्र में ये लिखा
महापौर मुनेश गुर्जर ने पत्र में संचालन समितियों का गठन नहीं होने से नगर निगम काम प्रभावित होने की बात कही। वहीं बोर्ड सदस्यों में व्यवधान असंतोष है, जो विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी हित मे नहीं है। महापौर ने पत्र में यह तर्क भी दिया है कि संचालन समितियों का गठन बोर्ड स्तर पर बोर्ड बनने के बाद 90 दिन के अंदर करना जरूरी होता है। इसके बाद समितियों का गठन सरकार के स्तर पर होता है।