
फाइल पर साइन की लड़ाई मान-सम्मान तक पहुंची, सीएम तक पहुंचा मामला
जयपुर। हैरिटेज नगर निगम में मेयर—पार्षदों और अफसरों के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। मेयर—पार्षदों का सोमवार को चौथे दिन भी धरना जारी रहा। हैरिटेज निगम मुख्यालय में मेयर मुनेश गुर्जर 20 से अधिक पार्षदों के साथ धरने पर है। इस बीच एक दिन पहले दोनों पक्षों की ओर से वीडियो जारी किए गए। बीट्स की फाइल पर साइन करने से शुरू हुआ विवाद अब वर्चस्व तक पहुंच गया। मेयर—पार्षदों ने इस विवाद को अब मान—सम्मान से जोड़ लिया है। उधर अफसरों की एक लॉबी भी मामले को लेकर उच्च स्तर पर पहुंचा चुकी है।
जानकारेां की मानें तो मेयर इस पूरे मामले को लेकर आज सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात कर सकती है। इसके के लिए सीएम से मिलने का टाइम लेने की तैयारी है। जैसे ही सीएम से मिलने का समय मिलेगा, मेयर और पार्षद सीएम से मुलाकात कर अतिरिक्त आयुक्त निलंबित करने या निगम से हटाने की मांग रखेंगे। ऐसे में इस मामले में आज सीएम से मुलाकात के बाद सुलह के आसार नजर आ रहे है।
पार्षदों की गुटबाजी भी आई सामने
हैरिटेज नगर निगम में 16 जून को बीट की फाइल पर साइन करने मामले को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो आज चौथे दिन भी जारी है। पहले दिन जहां इस मामले में 45 से अधिक पार्षदों का समर्थन था, वहीं अब धीरे—धीरे पार्षद धरने से दूरी बनाए जा रहा है। मेयर—पार्षदों के धरने पर अब मेयर मुनेश गुर्जर और डिप्टी मेयर असलम फारूखी सहित 20 से 25 पार्षद ही नजर आ रहे है, जो अतिरिक्त आयुक्त राजेन्द्र वर्मा को निलंबित करने की मांग पर अड़े हुए है। वहीं सिविल लाइंस क्षेत्र के पार्षद इस धरने से दूरी बनाए हुए है।
47 पार्षदों का हस्ताक्षर युक्त पत्र सार्वजनिक
मेयर मुनेश गुर्जर ने 47 पार्षदों का हस्ताक्षर युक्त पत्र सार्वजनिक कर दिया है। मेयर ने इस पत्र को सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है, जिसमें 47 पार्षदों के हस्ताक्षर है। मेयर मुनेश गुर्जर का कहना है कि इस पत्र को सीएम अशोक गहलोत तक पहुंचा चुके है। हालांकि धरने के दूसरे ही दिन से सिविल लाइंस क्षेत्र के कांग्रेसी पार्षदों ने दूरी बना ली।
अपना—अपना पक्ष, वीडियो जारी
इधर, मेयर—पार्षद जहां अतिरिक्त आयुक्त पर अभ्रदता का आरोप लगा रहे है, वहीं अफसरों की ओर से भी एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें मेयर व पार्षद तेज आवाज में बातचीत करते नजर आ रहे है। यह वीडियो एक दिन पहले रविवार को जारी किया गया, इससे मेयर—पार्षद और अति एक वीडियो में अतिरिक्त आयुक्त राजेन्द्र वर्मा के साथ तेज आवाज में बातचीत करती नजर आ रही है। दूसरे वीडियो में अतिरिक्त आयुक्त वर्मा मेयर की कुर्सी पर बैठे दिख रहे है। और उनकी पार्षदों के साथ कहासुनी हो रही है।
Published on:
19 Jun 2023 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
