20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

लीकेज से बैठ गई सडक़ जब सडक़ धंसी तब निगम को आई याद

कर्बला चौराहे पर सीवर लाइन में लीकेज होने से सडक़ धंस गई। करीब तीन दिन पहले सडक़ में गड्ढा हुआ, लेकिन उस समय जोन एक्सईएन महेंद्र सिंह ने ध्यान नहीं दिया। गड्ढा बड़ा होने के बाद उन्होंने सीवर लाइन की मरम्मत कर पाई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई गाड़ी नहीं फंसी।  

Google source verification

जयपुर। शहर की सीवर लाइन भगवान भरोसे चल रही है। इंजीनियर तो हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं। हालत यह है कि सीवर लाइन लीकेज के बारे में भी निगम को कुछ पता नहीं है।
कर्बला चौराहे पर सीवर लाइन में लीकेज होने से सडक़ धंस गई। करीब तीन दिन पहले सडक़ में गड्ढा हुआ, लेकिन उस समय निगम के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया।
जोन के एक्सईएन महेंद्र सिंह सडक़ धंसने के बाद टीम को लेकर पहुंचे। रास्ता रुकवाया और फिर काम शुरू करवाया। गड्ढा बड़ा होने की वजह से सीवर लाइन को दुरुस्त करने में समय लगा। गनीमत रही कि इस दौरान कोई गाड़ी नहीं फंसी।